दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की कार पर दिल्ली के नरेला इलाके में कथित तौर पर लाठी-डंडों से लैस भीड़ ने हमला कर दिया। ये घटना उस वक्त हुई जब केजरीवाल 25 अनधिकृत कॉलोनियों में विकास कार्यों का शुभारंभ करने के लिए बाहरी दिल्ली के इलाके में पहुंचे थे।

मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) के एक अधिकारी ने इस हमले की जानकारी दी है। उन्होंने कहा, करीब 100 लोगों ने केजरीवाल की कार को रोकने की कोशिश की। इसके बाद इन लोगों ने लाठी और डंडों से कार पर हमला कर दिया।” आम आदमी पार्टी ने इसके लिए बीजेपी कार्यकर्ताओं को जिम्मेदार ठहराया है। हालांकि, बीजेपी ने इन आरोपों का खंडन किया है।

आम आदमी पार्टी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर भी इस बात की पुष्टि की है और मुख्यमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था पर चिंता जताई है। इस ट्वीट में लिखा है, ‘अगर दिल्ली पुलिस एक मुख्यमंत्री की सुरक्षा नहीं कर सकती तो फिर वह आम आदमी की क्या रक्षा करेगी? क्या किसी अन्य भारतीय राज्य में ऐसा होता है कि किसी मुख्यमंत्री पर बार-बार हमला किया जाए और पुलिस कोई एक्शन न ले?’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here