कर्नाटक विधानसभा में विपक्ष के नेता बी. एस. येदियुरप्पा ने कहा है कि यदि जनता दल यूनाइटेड (जदयू) उन पर लगाये गये आरोपों को साबित कर दे कि उन्होंने कल रात जदयू विधायक के साथ बातचीत के दौरान कथित तौर पर  विधानसभा अध्यक्ष रमेश कुमार का नाम लिया है तो वह राजनीति से संन्यास ले लेंगे।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री एच. डी. कुमारस्वामी ने येदियुरप्पा की जदयू विधायक से बातचीत का आडियो टेप जारी किया। इस बातचीत में विधानसभा अध्यक्ष के नाम लेने की बात कही गयी है। येदियुरप्पा ने कहा, “ पहले तो यह टेप झूठा है और यदि वह इसे प्रमाणित कर दें तो मैं राजनीति से संन्यास ले लूंगा। कुमारस्वामी ने अध्यक्ष के कार्यालय की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाया है।

उन्होंने कहा कि कुमारस्वामी द्वारा जारी किया गया ऑडियो टेप झूठा है। येदियुरप्पा ने कहा कि वह फिल्म क्षेत्र से हैं और इस तरह के झूठे ऑडियो और वीडियो बनाने में माहिर है। उल्लेखनीय है कि कुमारस्वामी ने एक संवाददाता  सम्मेलन में ऑडियो जारी कर येदियुरप्पा पर आरोप लगाया कि वह विधायकों को  भाजपा में शामिल होने के लिए कह रहे हैं और दुबारा चुनाव होने की स्थित में  फंड उपलब्ध कराने की बात कह रहे हैं।

येदियुरप्पा ने कहा, “ हमने पहले ही कहा है  कि दो निर्दलीय विधायक भाजपा के साथ हैं और उन्होंने इसे सार्वजनिक किया  है। यह जदयू है जो भाजपा विधायक गुटेदार को फुसलाने की कोशिश कर रहा है। कुमारस्वामी को पहले इसके लिए जवाब देना चाहिए।” उन्होंने स्पष्ट किया कि भाजपा बजट पर चर्चा में भाग लेगी। येदियुरप्पा ने चेतावनी देते हुए कहा कि यह सरकार दुबारा नहीं आयेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here