APN News Live Updates: नवनीत राणा को पुलिस ने किया गिरफ्तार, देवेन्द्र फडणवीस और नारायण राणे से मांगी मदद, पढ़ें 23 अप्रैल की सभी बड़ी खबरें…

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्‍कूलों की हालत को लेकर मुख्‍यमंत्री जयराम ठाकुर पर जमकर निशाना साधा है।

0
237
Hanuman Chalisa Controversy Update
Hanuman Chalisa Controversy Update

APN News Live Updates: Hanuman Chalisa Controversy Update: सांसद नवनीत राणा के घर पहुंच पुलिस ने उन्हें और उनके पति को गिरफ्तार कर लिया है। इस बीच सांसद नवनीत ने एक वीडियो जारी किया है जिसमें नवनीत ने बयान दिया कि उनको पुलिस जबरन थाने लेकर जा रही है। दरअसल, सांसद पर शिवसैनिकों ने आरोप लगाया है कि उनकी भावनाओं को ठेस पहुंचाया गया है। मातोश्री उनके लिए किसी मंदिर से कम नहीं है। पढ़ें विस्तार से…

कांगड़ा में बोले Arvind Kejriwal, कहा- जयराम ठाकुर जी हिमाचल के सरकारी स्कूलों का क्या हाल है?

आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर हिमाचल प्रदेश के दौरे पर हैं। बता दें कि एक माह में अरविंद केजरीवाल का हिमाचल प्रदेश में यह दूसरा दौरा है। आज केजरीवाल ने हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में रैली को संबोधित करते हुए जमकर बीजेपी कांग्रेस पर निशाना साधा। अरविंद केजरीवाल ने सरकारी स्‍कूलों की हालत पर जयराम ठाकुर पर निशाना साधते हुए कहा कि, जयराम ठाकुर जी हिमाचल के सरकारी स्कूलों का क्या हाल है? आज दिल्ली के सरकारी स्कूलों को देखें। आप की सरकार आने से पहले दिल्ली के सरकारी स्कूल भी वैसे ही थे। जैसे आपके यहां है अभी। दिल्ली में तो स्वास्थ्य संस्थानों का भी बुरा हाल था, आम आदमी पार्टी ने सुधारा है। अब इलाज फ्री किया है। क्या ऐसा मॉडल हिमाचल को चाहिए की नहीं चाहिए?

Jahangirpuri Riot Case: कोर्ट ने 9 में से 5 आरोपियों को पुलिस की हिरासत में जबकि 4 को न्यायिक हिरासत में भेजा

Jahangirpuri Violence Update

Jahangirpuri Riot Case: जहांगीरपुरी दंगा मामला में शनिवार को दिल्ली की रोहिणी कोर्ट में दंगे में शामिल 9 आरोपियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश किया गया। कोर्ट ने 9 में से 5 आरोपियों को पुलिस की हिरासत में जबकि 4 को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। कोर्ट ने पुलिस की मांग पर दंगा आरोपी अंसार, सलीम, सोनू चिकना, अहिर व दिलशाद को NSA के तहत 8 दिनों के लिए पुलिस की हिरासत में भेजा। पढ़ें विस्तार से…

Jahangirpuri Violence Update: ED ने अंसार सहित अन्य आरोपियों के खिलाफ दर्ज किया मनी लॉन्ड्रिंग का मामला

Jahangirpuri Violence Update

Jahangirpuri Violence Update: 16 अप्रैल को हुई जहांगीरपुरी हिंसा मामले में मुख्य आरोपी कहे जा रहे अंसार की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मुख्य आरोपी मोहम्मद अंसार सहित विभिन्न संदिग्धों के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग (धन शोधन) का मामला दर्ज कर लिया है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी है। ED अब धन शोधन रोकथाम कानून (PMLA) आपराधिक धाराओं के तहत जांच करेगी। पढ़ें विस्तार से…

Supreme Court: जज न्याय के अपने कर्तव्य के प्रति सजग हैं- CJI N.V. RAMANA

Supreme Court

Supreme Court: भारत के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस एनवी रमना ने कहा कि जज न्याय के अपने कर्तव्य के प्रति निरंतर सजग है।जजों को कोई भी निर्णय देने से पहले उस फैसले की वजह से होने वाले सामाजिक, आर्थिक प्रभाव को तोलना पड़ता है। पढ़ें विस्तार से…

APN News Live Updates: कोरोना ने फिर बढ़ाई चिंता, पिछले 24 घंटे में 2,527 नए मामले

Coronavirus Cases in India
APN News Live Updates

Corona Case in India: देश में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 2,527 नए केस सामने आए हैं। जिसके बाद अब भारत में कुल सक्रिय मामले बढ़कर 15,079 हो गए। सबसे ज्यादा कोरोना के मरीज दिल्ली, महाराष्ट्र से सामने आ रहे है। बात अगर दिल्ली की करें तो दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 1042 नए मरीज मिले है। बता दें कि इससे एक दिन पहले गुरूवार को दिल्ली में 965 नए मरीज आए थे। वहीं अब दिल्ली में एक्टिव मरीजों की संख्या 3253 हो गई है। वहीं उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना 188 नए मामले दर्ज किए गए हैं। जिसके बाद प्रदेश में कुल एक्टिव केस की संख्‍या 1044 है। वहीं गौतमबुद्ध नगर में 108, गाजियाबाद में 38 और लखनऊ में 10 नए पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है। ।

APN News Live Updates: प्रयागराज में सामूहिक हत्याकांड, एक ही परिवार के 4 लोगों की हत्या, घर के कमरे में भी लगाई आग

APN News Live Updates
APN News Live Updates

APN News Live Updates: प्रयागराज के खेवराजपुर गांव में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। खेवराजपुर गांव में एक ही परिवार के 4 लोगों की हत्या कर दी गई। वहीं एक महिला गंभीर रूप से घायल बताई जा रही है। इतना ही नहीं आरोपियों ने हत्या के बाद घर में आग भी लगा दी। जानकारी अनुसार पहले परिवार के लोगों की धारदार हथियार से वारकर बेरहमी से हत्या की गई है फिर घर में आग लगाई गई। ADG प्रयागराज जोन प्रेम प्रकाश ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि बदमाश लूट के इरादे से आए होंगे। हो सकता है कि उन्होंने सुबूत मिटाने के उद्देश्य से घर में आग लगा दी हो । हालांकि बारीकी से जांच की जा रही है। मौके पर फॉरेंसिक और डॉग स्क्वाड की टीम को जांच के लिए बुलाया गया है।

Fuel Price: Petrol और Diesel की कीमतें बनीं हैं स्थिर, यहां जानिये आपके शहर में क्‍या है ? Rate

Fuel Price
Fuel Price

Fuel Price: पेट्रोल और डीजल की कीमतों में शनिवार को लगातार 17 वें दिन भी कोई बदलाव देखने को नहीं मिला। पिछली बार 6 अप्रैल को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 80 पैसे की बढ़ोतरी हुई थी। पिछले 33 दिनों से 10 रुपये प्रति लीटर तक की वृद्धि देखने को मिली है। वर्तमान में दिल्ली में पेट्रोल की कीमत अब 105.45 रुपये प्रति लीटर है जोकि पहले 104.61 रुपये थी, जबकि डीजल की दरें 96.71 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 96.67 रुपये हो गई हैं, जो राज्य के ईंधन खुदरा विक्रेताओं की मूल्य अधिसूचना के अनुसार हैं। पढ़ें विस्तार से..

Weather Update: Delhi-NCR में बढ़ती गर्मी के बीच पेयजल संकट ने बढ़ाई लोगों की मुश्किलें

APN News Live Updates
APN News Live Updates

Weather Update: दिल्‍ली-एनसीआर में शनिवार की सुबह से ही धूप ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए। मौसम विभाग के अनुसार आंधी और कहीं बूंदाबादी से तापमान में हल्‍की गिरावट महसूस की गई है। लेकिन आज भी पारा 40 डिग्री सेल्सियस पार करने की संभावना है। लू के थपेड़े आज भी लोगों को परेशान कर सकते हैं। लगातार बढ़ती गर्मी से दिल्‍ली और एनसीआर में पेयजल संकट के साथ बिजली संकट भी गहराने लगा है। दिल्‍ली के बवाना, जहांगीरपुरी, उत्‍तम नगर, यमुना पार के कुछ इलाकों समेत फरीदाबाद के दयालबाग, एनआईटी, ग्रीनफील्‍ड, गुरुग्राम आदि इलाकों में पानी नहीं आने से लोगों की दिक्‍कतें और भी अधिक बढ़ गईं हैं। पढ़ें विस्तार से..

Google Doodle: कैनवास की रानी, मशहूर चित्रकार नाजीहा सलीम को Google Doodle के जरिये याद कर रही दुनिया

APN News Live Updates
APN News Live Updates

Google Doodle: कैनवास पर ब्रश, रंग और अपने हाथों से नई छवि उकेरने में सिद्धहस्‍त नाजीहा सलीम आज यानी 23 अप्रैल, 2022 को Google डूडल में स्‍पॉट की गईं हैं। मशहूर इराकी चित्रकार, शिक्षिका और लेखिका, नाजीहा सलीम को इसी दिन वर्ष 2020 में सलीम को बरजील आर्ट फाउंडेशन द्वारा महिला कलाकारों के संग्रह में स्पॉट किया गया था। Google की ओर से कहा गया है कि आज का डूडल सलीम की पेंटिंग शैली और कला में उनके योगदान के प्रति विनम्र श्रद्धांजलि है। डूडल आज दो छवियों के संयोजन से बना है।जिसमें सलीम एक ब्रश के साथ और उनका काम जो हमेशा ग्रामीण इराकी महिलाओं को दर्शाता है, दिखाया गया है। नाजीहा सलीम का जन्म 1927 में तुर्की के इंस्तानबुल में इराकी कलाकारों के एक परिवार में हुआ था। पढ़ें विस्तार से..

संबंधित खबरें:

APN News Live Updates: Delhi में कार से सफर करने वालों को राहत, मास्क नहीं लगाने पर नहीं लगेगा जुर्माना, पढ़ें 22 अप्रैल की…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here