APN News Live Updates: राष्ट्रपति चुनाव में AAP ने यशवंत सिन्हा को समर्थन देने का किया ऐलान, पढ़ें 16 जुलाई की सभी बड़ी खबरें…

0
383
Arvind Kejriwal
Arvind Kejriwal

APN News Live Updates: दिल्ली और पंजाब में सत्ताधारी दल आम आदमी पार्टी ने राष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष को समर्थन देने का ऐलान कर दिया है। आज मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पर आम आदमी पार्टी की पॉलिटिकल अफ़ेयर्स कमिटी (PAC) की बैठक हुई। जिसके बाद यह फैसला लिया गया है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने शनिवार को ये ऐलान किया। संजय सिंह ने कहा कि हम द्रौपदी मुर्मू का सम्मान करते हैं लेकिन हम यशवंत सिन्हा के पक्ष में मतदान करेंगे। पढ़ें विस्तार से…

चित्रकूट से दिल्ली का सफर अब Bundelkhand Expressway से होगा और भी आसान, जानिए इससे जुड़ी 10 बड़ी बातें

download 63 3 1

Bundelkhand Expressway: उत्तर प्रदेश का ‘बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे’ बन कर तैयार हो गया है। 16 जुलाई यानी आज पीएम मोदी द्वार इसका लोकार्पण किया गया। तय समय से और अनुमानित लागत से कम खर्च पर बने इस एक्सप्रेस- वे से बुंदेलखंड के लोगों को दिल्ली पहुंचने में काफी सहूलियत होगी, साथ ही औद्योगिक विकास को भी गति मिलेगी। यह एक्सप्रेस- वे उत्तर प्रदेश के 7 जिलों से होकर गुजरेगा। जो स्थानीय लोगों को कई तरह के लाभ पहुंचाएगा। बता दें कि साल 2020 में खुद पीएम मोदी ने उसकी आधारशिला रखी थी। पढ़ें विस्तार से…

DOLO-650 टैब्लेट की मार्केट वैल्यू बढ़ाने के लिए कंपनी ने किया कुछ ऐसा, अब इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के चढ़े हत्थे

WhatsApp Image 2022 07 16 at 12.36.07 PM 1

DOLO-650: डोलो एक ऐसी दवा है जिसपर कोरोना काल में हजारों लोग निर्भर थे। क्योंकि बुखार की दवा Dolo-650 कोरोना काल में सबसे पॉपुलर रही है। यह बुखार की दवा के लिए सबसे पॉपुलर दवाओं में से एक है। लेकिन जानकारी अनुसार कंपनी पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने छापा मारा है। बेंगलुरू की इस कंपनी के खिलाफ अनुचित व्यापारिक गतिविधियों में शामिल होने के आरोप लगे हैं। पढ़ें विस्तार से…

APN News Live Updates: पहली बार चंडीगढ़ में मनाया जाएगा भारतीय वायु सेना दिवस, ऐसी हो रही तैयारी

APN News Live Updates: इस साल भारतीय वायु सेना दिवस चंडीगढ़ में मनाया जाएगा। हर साल वायुसेना दिवस गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर धूमधाम के साथ मनाया जाता था। बता दें कि 8 अक्तूबर 1932 को वायुसेना की स्थापना की गई थी। देश आजाद होने से पहले वायुसेना को रॉयल इंडियन एयर फोर्स (आरआईएएफ) कहा जाता था। आजादी के बाद वायुसेना के नाम में से “रॉयल” शब्द को हटाकर “इंडियन एयरफोर्स” कर दिया गया।

APN News Live Updates: राष्ट्रपति चुनाव में AAP ने यशवंत सिन्हा को समर्थन देने का किया ऐलान

Presidential election 2022
Presidential election 2022

APN News Live Updates: दिल्ली और पंजाब में सत्ताधारी दल आम आदमी पार्टी ने राष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष को समर्थन देने का ऐलान कर दिया है। आज मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पर आम आदमी पार्टी की पॉलिटिकल अफ़ेयर्स कमिटी (PAC) की बैठक हुई। जिसके बाद यह फैसला लिया गया है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने शनिवार को ये ऐलान किया। संजय सिंह ने कहा कि हम द्रौपदी मुर्मू का सम्मान करते हैं लेकिन हम यशवंत सिन्हा के पक्ष में मतदान करेंगे।

APN News Live Updates: बैडमिंटन स्टार PV Sindhu ने मचाया धमाल, जापान की साइना कावाकामी को हराकर पहुंची फाइनल में

APN News Live Updates: सिंगापुर ओपन में भारत की बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु ने जापान की साइना कावाकामी को हरा दिया है। दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु फाइनल में पहुंच चुकी हैं। अब पीवी सिंधु की सीधी टक्कर जापान की आया ओहोरी या चीन की जी यी वांग से होगी। बता दें कि जापान की आया ओहोरी ने क्वार्टरफाइनल में भारतीय स्टार साइना नेहवाल को ही शिकस्त दी थी।

APN News Live Updates: मैक्सिकन नौसेना का हेलीकॉप्टर दुर्घटना का शिकार, 14 की मौत

APN News Live Updates: मैक्सिकन नौसेना का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त होने से 14 लोगों की मौत हो गई है। अधिकारी के मुताबिक उत्तरी राज्य सिनालोआ में ब्लैक हॉक सैन्य हेलीकॉप्टर में 15 लोग सवार थे, हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त होने से 14 लोगों की मौत हो गई और एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। बयान में कहा कि दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।

APN News Live Updates: आज यूपी को मिलेगी बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे की सौगात, PM मोदी करेंगे उद्घाटन

APN News Live Updates
APN News Live Updates

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का उद्घाटन किया जाएगा। जालौन के गांव कैथेरी में पीएम मोदी एक्सप्रेस-वे का लोकार्पण करने आएंगे। ये एक्सप्रेसवे पीएम मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ड्रीम प्रोजेक्ट माना जाता है। रिकॉर्ड समय और अनुमानित लागत से कम ख़र्च में बने इस एक्सप्रेसवे के बन जाने से न सिर्फ बुंदेलखंड के लोगों को देश की राजधानी पहुंचने में सहूलियत होगी बल्कि औद्योगिक विकास भी सुनिश्चित हो सकेगा।  बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का शिलान्यास पीएम मोदी ने 20 फरवरी 2020 को किया था।

पेज अपडेट जारी है…

संबंधित खबरें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here