APN News Live Updates: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बोलीं- जम्मू-कश्मीर के लोगों को जो नहीं मिला वो अब उन्हें दिया जाएगा, पढ़ें 14 मार्च की सभी बड़ी खबरें…

0
628
Nirmala Sitharaman
Nirmala Sitharaman

APN News Live Updates: लोकसभा में सोमवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में धारा 370 हटने के बाद, 890 केंद्रीय कानून वहां लागू हो गए हैं। 70 साल से अधिक जम्मू-कश्मीर के लोगों को जो नहीं मिला वो अब उन्हें दिया जाएगा।

Tata Sons के अध्यक्ष N. Chandrasekaran आधिकारिक तौर पर बने Air India के चेयरमैन

N Chandrasekaran

Tata Sons के अध्यक्ष N Chandrasekaran को आधिकारिक तौर पर Air India के चेयरमैन के रूप में नियुक्त किया गया है। बता दें कि 27 जनवरी 2022 को एयर इंडिया एयरलाइन को आधिकारिक तौर पर टाटा समूह को सौंपा गया था। वहीं पिछले महीने Tata Sons Board ने 58 वर्षीय N. Chandrasekaran को एक बार फिर अगले पांच सालों के लिए Executive President के रूप में नियुक्त किया गया था। पढ़ें विस्तार से…

Bihar विधानसभा में स्पीकर पर भड़के CM Nitish Kumar, बोले- कृपया सदन को इस तरह से न चलाएं

Nitish Kumar f

Nitish Kumar Angry: राज्यसभा हो, लोकसभा हो या राज्‍यों की विधानसभा सभी में अक्सर यह देखा जाता है कि पक्ष-विपक्ष एक-दूसरे पर निशाना साधते रहते हैं। लेकिन जब बात स्पीकर की आती है तो सब उन्हें सम्मान देते हैं। हालांकि बिहार की बात करें तो यहां पर कुछ और ही देखने को मिला। जब Bihar के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विधानसभा में स्पीकर विजय कुमार सिन्हा पर ही भड़क गए। पढ़ें विस्तार से…

भगवंत मान ने लोकसभा सदस्यता से दिया इस्तीफा

पंजाब के मनोनीत मुख्यमंत्री भगवंत मान ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को लोकसभा की सदस्यता से अपना इस्तीफा सौंपा।

Image

Canada के Toronto में सड़क हादसे में 5 भारतीय छात्र की मौत, 2 जख्मी

कनाडा के टोरंटो में सड़क हादसे में 5 भारतीय छात्र की मौत हो गई। अन्य 2 छात्र बुरी तरह जख्मी बताए जा रहे हैं। इस बात की जानकारी विदेश मंत्रालय ने शनिवार शाम को मीडिया को दी थी। मिली खबर के अनुसार क्किंटे वेस्ट हाईवे नंबर 401 पर वैन और ट्रैक्टर के बीच भयंकर टक्कर हो गई जिसके बाद जगह पर ही 5 छात्रों की मौत हो गई। आधिकारिक बयान में पीड़ितों की पहचान हरप्रीत सिंह, जसपिंदर सिंह, करनपाल सिंह, मोहित चौहान और पवन कुमार के रूप में हुई है।

कनाडा पुलिस ने मीडिया को बताया कि जान गंवाने वाले छात्रों की उम्र 21-24 साल के बीच थी। यात्री वैन से छात्र वेस्ट हाईव पर यात्रा कर रहे थे। उसी वक्त पीछे से आ रहे ट्रैक्टर ने वैन को टक्कर मार दी।

एन.बीरेन सिंह ने Manipur विधानसभा सदस्‍य के रूप में ली शपथ, CM पद को लेकर तेज हुआ मंथन

Manipur N.Biren singh

मणिपुर (Manipur) विधानसभा चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में सामने आई भाजपा अब यहां मुख्‍यमंत्री पद के चेहरे पर मंथन कर रही है। इसी क्रम में सोमवार को विधानसभा में विजयी प्रत्‍याशियों ने विधायक पद की शपथ ली। भाजपा के नेता और पूर्व मुख्‍यमंत्री एन.बीरेन सिंह ने विधानसभा सदस्‍य के रूप में शपथ ली। पढ़ें विस्तार से…

Corona Vaccination: स्वास्थ्य विभाग ने किया बड़ा ऐलान, अब 12 से 14 साल के बच्चों को भी लगेगी कोरोना वैक्सीन

Corona Vaccination

Corona Vaccination: स्वास्थ्य विभाग ने आज देश में 12 से 14 साल तक के बच्चों को कोरोना की वैक्सीन लगाने को लेकर बड़ा ऐलान किया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया (Mansukh Mandaviya) ने ऐलान करते हुए कहा कि 16 मार्च से 12 साल से 14 साल के बच्चों को कोरोना की वैक्सीन लगाने का अभियान शुरू किया जाएगा। साथ ही 60 से ज्यादा आयु के सभी लोग अब प्रीकॉशन डोज भी लगवा पाएंगे। बता दें कि इससे पहले देश में 15 से 18 साल तक के बच्चों को कोरोना वैक्सीन लगाने की अनुमति दी गई थी। वहीं अब तक 15 से 18 साल के बच्चों में 70 फीसदी किशोरों को वैक्सीन की पहली डोज लगाई जा चुकी है। पढ़ें विस्तार से…

Budgnet Session: चार राज्यों में बीजेपी की जीत के बाद संसद पहुंचे PM Modi तो गूंजने लगे मोदी, मोदी के नारे…

Budget Session: Standing ovation for pm modi

Budget Session: संसद में बजट सत्र के दूसरे भाग की शुरूआत सोमवार यानि आज से हो गया है। बजट सत्र में भाग लेने के लिए लोकसभा पहुंचे पीएम मोदी का खास अंदाज में स्वागत किया गया। बता दें कि जैसे ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार की सुबह लोकसभा में पहुंचे, भाजपा के सांसदों ने जोर-शोर से ‘मोदी, मोदी’ के नारे लगाए। दरअसल, भाजपा उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा में हाल ही में संपन्न विधानसभा चुनावों में जीत दर्ज की है। जिसका श्रेय पीएम मोदी को भाजपा नेताओं ने दिया है। पढ़ें विस्तार से…

अखिलेश यादव के करहल सीट छोड़ने पर स्वामी प्रसाद मौर्य लड़ सकते हैं चुनाव

APN News Live Updates
APN News Live Updates

APN News Live Updates: बीजेपी से समाजवादी पार्टी में शामिल हुए स्वामी प्रसाद मौर्य एक बार फिर चर्चा में हैं। फाजिलनगर से चुनाव हारने के बाद भी सपा उनपर प्यार बरसा रही है। कयास लगाए जा रहे हैं कि अगर अखिलेश यादव करहल की सीट छोड़ते हैं तो स्वामी प्रसाद मौर्य को वहां से चुनाव लड़ाया जा सकता है। मिली खबर के अनुसार सपा में यह फैसला कुछ बड़े नेताओं ने लिया है। पर इसकी आधिकारिक तौर पर कोई पुष्टि नहीं हुई है।

जाहिर है स्वामी प्रसाद मौर्य चुनाव से पहले कई बड़ी बड़ी बातें कर रहे थे। पर बीजेपी के नेता ने उन्हें फाजिलनगर से चुनाव हरा कर सारे सपने को सपना कर दिया।

संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण आज से शुरू

APN News Live Updat
APN News Live Updates

APN News Live Updates: संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण 14 मार्च से शुरू हो रहा है। इस दौरान संसद के दोनों सदनों में 19 बैठकें होंगी। सत्र 8 अप्रैल तक चलने वाला है। ऐसे में आम बजट और वित्त विधेयक को पारित करवाना केंद्र सरकार की सबसे बड़ी जिम्मेदारी होगी।

विपक्षी दल देश में बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, कर्मचारी भविष्य निधि पर ब्याज दर में कटौती और यूक्रेन में फंसे भारतीयों को निकालने समेत कई मुद्दों पर हंगामा कर सकते हैं। इसे लेकर विपक्ष ने रणनीति भी तैयार कर ली है। सरकार इस सत्र में पेंडिग बड़े 16 विधेयको को पास कराने की कवायद करेगी।

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति Barack Obama हुए कोरोना संक्रमित

APN News Live Updates
APN News Live Updates

APN News Live Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के कोविड-19 से शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि बराक ओबामा को मेरी शुभकामनाएं COVID-19 से आपके शीघ्र स्वस्थ होने के लिए और आपके परिवार के अच्छे स्वास्थ्य और भलाई के लिए। बता दें कि पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि वो कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं, हालांकि वह अपेक्षाकृत स्वस्थ महसूस कर रहे हैं और उनकी पत्नी मिशेल ने नकारात्मक परीक्षण किया है। ओबामा ने रविवार को ट्वीट करते हुए लिखा कि मेरे गले में कुछ दिनों से खरास है, लेकिन मैं ठीक महसूस कर रहा हूं। मिशेल और मैं टीकाकरण को बढ़ावा देने के लिए आभारी हैं।…पूरी खबर यहां पढ़ें

विस्‍तृत चुनाव परिणाम के लिए यहां क्लिक करें। ताजा खबरों के लिए हमारे साथ Facebook और Twitter पर जुड़ें।

संबंधित खबरें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here