APN News Live Updates: कचरे की गाड़ी में EVM मशीनें पकड़े जाने पर अखिलेश यादव ने बीजेपी को घेरा, पढ़ें 8 मार्च की सभी बड़ी खबरें…

0
669
UP Election Result Reaction
UP Election Result Reaction

APN News Live Updates: आज अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूछा कि क्या वजह है कि बिना सुरक्षा के EVM मशीनों को ले जाया जा रहा है। बिना प्रत्याशी के जानकारी के आप EVM को एक जगह से दूसरी जगह नहीं ले जा सकते हैं। आखिर सुरक्षाबलों के साथ EVM मीशनों क्यों नहीं जा रही थी EVM पकड़ी गयी हैं। अधिकारी कोई ना कोई बहाना बनाएंगे कि हम EVM को इस वजह से ले जा रहे थे। बरेली में कचड़े की गाड़ी में EVM मशीनें पकड़ी गई।

एअर इंडिया का प्लेन हाईजैक करने वाले आतंकी जहूर की हत्या

दिसंबर 1999 में एयर इंडिया का प्लेन हाईजैक करने वाले पांच आतंकियों में से एक जहूर मिस्त्री उर्फ जाहिद अखुंद की हत्या कर दी है। जाहिद की हत्या पाकिस्तान की आर्थिक राजधानी कराची में हुई है। पाकिस्तान में मौजूद कई खुफिया सूत्रों ने इसकी पुष्टि की है। जहूर मिस्त्री पिछले कई सालों से जाहिद अखुंद की नई पहचान के साथ कराची में रह रहा था। अखुंद कराची की अख्तर कॉलोनी के अंदर स्थित क्रिसेंट फर्नीचर का मालिक था।जहूर की तरह पाकिस्तान में कई टॉप आतंकियों ने शरण ली हुई है।

आतंकी मसूद अजहर को छुड़ाने के लिए दिसंबर 1999 में IC-814 प्लेन को हाईजैक किया था। जहूर की हत्या से पहले एक वीडियो सामने आया है जिसमें कॉलोनी की सड़कों पर दो हथियारबंद मोटरसाइकिल सवार घूम रहे थे। इन लोगों ने पूरे इलाके की रेकी की हुई थी। रेकी का काम पूरा होने के बाद एक हथियारबंद आरोपी फर्नीचर के गोदाम में घुस गया और आतंकी जहूर को ठिकाने लगा गया।

Haryana सरकार ने पेश किया 1.77 लाख करोड़ रुपये का बजट; महिलाओं के लिए Sushma Swaraj Award की घोषणा

Manohar Lal Khattar

Sushma Swaraj Award for Women: Haryana सरकार ने मंगलवार को वित्त वर्ष 2022-23 के लिए 1.77 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया है। बता दें कि पिछले साल राज्‍य सरकार का बजट 1.53 लाख करोड़ रुपये था। गौरतलब है कि मंगलवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री Manohar Lal Khattar ने इस विधानसभा का तीसरा बजट पेश किया है। पढ़ें विस्तार से…

अब फीचर फोन यूजर्स बिना इंटरनेट के कर सकेंगे डिजिटल पेमेंट, ‘123PAY’ लॉन्च

123PAY

123PAY: RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने मंगलवार को एक नई सेवा शुरू की, जो 40 करोड़ से अधिक फीचर फोन उपयोगकर्ताओं को सुरक्षित तरीके से डिजिटल भुगतान करने में सक्षम बनाएगी। इस सेवा को UPI ‘123PAY’ नाम दिया गया है। यह उन उपयोगकर्ताओं के लिए है जो साधारण फोन इस्तेमाल करते हैं जिसमें इंटरनेट कनेक्शन नहीं है। पढ़ें विस्तार से…

UP Election Result: EVM की दूरबीन से निगरानी कर रहे हैं सपा प्रत्याशी, 8-8 घंटे की लगाई 3 शिफ्ट

UP Election Result

UP Election Result: विधानसभा चुनाव पांच राज्यों में शांतिपूर्ण तरह से संपन्न हो चुके हैं। ऐसे में जनता के साथ सत्ताधारी और विपक्षी पार्टियों को नतीजों का इंतजार है। 10 मार्च को सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो जाएगी। पर मतगणना से पहले ही EVM वाला खेला शुरू हो गया है। यूपी की सबसे मजबूत क्षेत्रीय पार्टी समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) चौकस हो गई है। पार्टी ने 7 मार्च को ऐलान किया था कि मतगणना स्थल पर कानूनी सलाह के लिए 2-2 वकीलों को तैनात किया जाएगा। पर इससे पहले पार्टी के नेताओं ने ईवीएम की निगरानी शुरू कर दी है। सपा नेता दूरबीन से ईवीएम (EVM) की निगरानी कर रहे हैं। पढ़ें विस्तार से…

Assembly Election Exit Poll Result पर Sanjay Raut ने कहा- Exit Polls होंगे झूठे साबित

APN News Live Updates
APN News Live Updates

APN News Live Updates: 10 मार्च को पांच राज्यों के चुनाव नतीजे आने से पहले एग्जिट पोल के नतीजे सामने आ चुके हैं। 7 मार्च को पाचों राज्यों में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न होने के बाद एग्जिट पोल बता रहे हैं कि किस राज्य में कौन सी पार्टी सरकार बना सकती है। ऐसे में उत्तर प्रदेश और मणिपुर में बीजेपी की सरकार बनती दिख रही है। वहीं गोवा और उत्तराखंड में टक्कर का मुकाबला है। पंजाब में बीजेपी फिर गायब हो रही है। टीवी चैनलों पर दिखाए जा रहे एग्जिट पोल के आने के बाद विपक्षी दल अपनी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। ऐसे में शिवसेना नेता संजय राउत ने भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि इस बार सभी एग्जिट पोल फेल हो जाएंगें।…पूरी खबर यहां पढ़ें

Exit Poll मानसिक दबाव बनाने की युक्ति है- रलोद प्रमुख जयंत चौधरी

APN News Live Updates
APN News Live Updates

APN News Live Updates: 10 मार्च को पांच राज्यों के चुनाव नतीजे आने से पहले एग्जिट पोल के नतीजे सामने आ चुके हैं। उत्तर प्रदेश चुनाव एग्जिट पोल की बात की जाए तो प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनती नजर आ रही है। ऐसे में राज्य में क्षेत्रीय दलों की प्रतिक्रिया आना भी शुरू हो गई है। एग्जिट पोल के नतीजों को देखकर राष्ट्रीय लोक दल के मुखिया जयंत चौधरी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि EVM अभी खुला नहीं है। लोगों को नतीजों के बारे में कैसे पता चल गया। असल नतीजा काउंटिंग वाले दिन ही पता चलेगा।

जयंत चौधरी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि एग्जिट पोल की कोई प्रक्रिया होती है। मैंने पोलिंग बूथ पर किसी भी एग्जिटपोल दिखाने वाले व्यक्ति को नहीं देखा है। पता नहीं उन्हें ये डाटा कहां से मिलता है। एग्जिट पोल महज एक नजरिया है। मैं इससे बिल्कुल भी सहमत नहीं हूं। एग्जिट पोल मानसिक दबाव बनाने की युक्ति है।……पूरी खबर यहां पढ़ें

यूक्रेन की तरफ से रूस के खिलाफ जंग लड़ रहा तमिलनाडु का छात्र

APN News Live Updates
APN News Live Updates

APN News Live Updates: यूक्रेन और रूस के बीच चल रहे युद्ध में यूक्रेन लगभग खत्म हो गया है। बचा है तो खंडहर मकान, सुनसान सड़कें रोते बिलखते बच्चें अपनों को खोने का दर्द, दोनों देशों के बीच वार खत्म करने के लिए तीन दौर की वार्ता हो चुकी है। बातचीत में कोई हल नहीं दिख रहा है। यूक्रेन में फंसे लोगों को निकालने के लिए सीजफायर का प्रस्ताव रखा गया है। पर यूक्रेन नहीं मान रहा है। अभी भी देश में कई भारतीय छात्र फंसे हैं। ऐसे में खबर सामने आई है कि कर्नाटक का एक छात्र रूस के खिलाफ यूक्रेन की सेना में शामिल हो गया है।

दोनों देशों बीच चल रही जंग में अब तक यूक्रेन के 2,870 से अधिक सैनिकों की जान चली गई है। वहीं 3,700 सैनिक घायल बताए जा रहे हैं। जबकि 572 अन्य को बंदी बनाया गया है। इस बात की जानकारी रूस सेना के Major General Igor Yevgenyevich Konashenkov ने दी है।

संबंधित खबरें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here