बॉलीवुड के एक्टर रणवीर सिंह अपने किसी न किसी हरकतों को लेकर ट्वीट पर छाए रहते हैं।  शायद  लाइम लाइट में रहना उन्हें पसंद हो। हम बात कर रहे है उनकी विवादित फिल्म ”पद्मावती ” की, जो रिलीज होने से पहले ही विवादों मे छाई हुई है।

रणवीर सिंह फिल्म पद्मावती में अलाउदीन खिलजी की भूमिका निभा रहे हैं। इस फिल्म में शाहिद  कपूर और  दीपिका पादुकोण जैसे सितारे उनका साथ देते नजर आएंगे । यह फिल्म शूटिंग के समय से ही विवादो में घिरी रही। लोगो का मानना हैं कि इतिहास से छेड़-छाड़ हम कतई बरदास्त नही कर सकते। लेकिन जैसे-जैसे फिल्म की रिलिज डेट नजदीक आ रही हैं वैसे-वैसे फिल्म से जुडा विवाद भी बढते जा रहे  हैं। कभी फिल्म के डायरेक्टर संजय लीला भंसाली तो कभी फिल्म के एक्टर व एक्ट्रेस ट्रोल से नही बच पा रहे हैं।

हाल में ही फिल्म के एक्टर रणवीर सिंह को उनकी  एक तस्वीर के लीए  ट्रोल किया जा रहा हैं। इस तस्वीर को ट्वीट करते हुए रणवीर सिंह ने कैप्शन में लिखा ‘मैं मेरे रिलिजन से दूर हो रहा हूं

यह ट्वीट इतना वायरल हुआ कि लोगों ने रणवीर सिंह के इस ट्वीट को फिल्म पद्मावती के विवाद से जोड़ दिया और उन्हें धर्म छोड़ने तक की सलाह दे डाली।

एक यूजर ने ट्वीटर पर लिखा कि, ‘रणवीर ने यह पोस्ट पद्मावती को लेकर सोच-समझकर किया है ताकि और विवाद खड़ा हो। हालांकि यह समय ऐसे ट्वीट्स के लिए सही नहीं है।’

वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा कि, ‘इन शब्दों की इस समय जरूरत नहीं थी। रणबीर यही बात दूसरे ढंग से भी कह सकते थे।’

वहीं अनेक यूजर तो रणबीर के इस ट्वीट पर काफी उग्र हो गए। एक ने लिखा कि, ‘महोदय आप तो बहुत पहले ही धर्म खो चुके हैं…खिलजी।’ वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, ‘ये हिंदुओं पर निशाना है। ऐसे हिंदू होने से अच्छा है आप अपना धर्म त्याग दें।’

एक ने लिखा कि ‘मूवी प्रमोशन के लिए कोई जवानो को गाली देता है, तो कोई हिन्दूओ को आतंकवादी कहता है। आप तो एक कदम आगे हो गए।’

कुछ ऐसे ही ट्वीटस-

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here