UP Election Phase 7 Voting LIVE: अंतिम चरण का जारी है मतदान, शाम 5 बजे तक हुई 54.18% वोटिंग

सोमवार को सातवें चरण के मतदान से पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में आज लोकतंत्र के महायज्ञ की पूर्णाहुति का दिन है।

0
701
UP Election Phase 7 Voting LIVE
UP Election Phase 7 Voting LIVE
UP Election Phase 7 Voting LIVE: यूपी में 9 जिलों के 54 विधानसभा सीटों पर सातवें और आखिरी चरण का मतदान चल रहा है। बता दें कि सोमवार को मऊ, आजमगढ़, जौनपुर, गाजीपुर, वाराणसी, चंदौली, मिर्जापुर, सोनभद्र और भदोही (संत) जिलों के मतदाता 613 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे।

सोमवार को उत्तर प्रदेश के पर्यटन मंत्री नीलकंठ तिवारी (वाराणसी दक्षिण), मंत्री अनिल राजभर (शिवपुर-वाराणसी), मंत्री रवींद्र जायसवाल (वाराणसी उत्तर), मंत्री गिरीश यादव (जौनपुर) और मंत्री रमाशंकर सिंह पटेल (मरिहान-मिर्जापुर) पर सभी लोगों की नजरें हैं। वहीं इस चरण में एसबीएसपी अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर (जहूराबाद), धनंजय सिंह (मल्हानी-जौनपुर) जद (यू) उम्मीदवार और माफिया से नेता बने मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी मऊ सदर सीट से चुनाव लड़ रहे हैं।

5 बजे तक 54.18% हुई वोटिंग

UP Election Phase 7 Voting LIVE
UP Election Phase 7 Voting LIVE

UP Election Phase 7 Voting LIVE: उत्तर प्रदेश में अंतिम चरण की वोटिंग चल रही है। शाम 5 बजे तक राज्य में 54.18% वोटिंग हुई है।

वाराणसी

384 पिण्डरा 53.4%

385 अजगरा 52.1%

386 शिवपुर 55.7%

387 रोहनिया 52.6%

388 वाराणसी उत्तरी 52.8%

389 वाराणसी दक्षिणी 53.2

390 वाराणसी कैण्ट 48.5%

391 सेवापुरी 55.3%

कुल प्रतिशत 52.79%

मऊ

05बजे – तक मतदान प्रतिशत

353 मधुबन विधानसभा क्षेत्र – 53.78%

354 घोसी विधानसभा क्षेत्र 54.98%

355 मोहम्दाबाद गोहाना विधान सभा क्षेत्र -55.42%

356मऊ सदर विधानसभा क्षेत्र 55.86

जनपद टोटल- 55.04 %

जौनपुर

364 – बदलापुर – 47.83
365 – शाहगंज – 52
366 – जौ0 सदर – 53.54
367 – मल्हनी – 52.9
368 – मु0 बादशाहपुर – 49.27
369 – मछलीशहर – 50.82
370 – मड़ियाहूं – 53
371 – जफराबाद – 52.82
372 – कैरातक – 51.40

3 बजे तक 46.40% हुआ मतदान

UP Election Phase 7 Voting LIVE

UP Election Phase 7 Voting LIVE: यूपी में 59 सीटों के 9 जिलों में वोटिंग चल रही है। दोपहर 3 बजे तक 46.40% वोटिंग हुई है।

जौनपुर

1-विधानसभा 364 बदलापुर में 37.16 प्रतिशत,
2-विधानसभा 365 शाहगंज 39.16 प्रतिशत,
3-विधानसभा 366 जौनपुर 37.1 प्रतिशत,
4-विधानसभा 367 मल्हनी 37.75 प्रतिशत,
5-विधानसभा 368 मुंगरा बादशाहपुर 32.75 प्रतिशत ,
6-विधानसभा 369 मछली शहर 38 प्रतिशत ,
7-विधानसभा 370 मड़ियाहूं 36.8 प्रतिशत,
8- विधानसभा 371 जफराबाद 34 प्रतिशत,
9-विधानसभा 372 केराकत 39.66 प्रतिशत, मतदान हुआ।

सोनभद्र

  1. घोरावल विधानसभा 49.13%
  2. राबर्ट्सगंज विधानसभा 52.15%
  3. ओबरा विधानसभा 41.7 %
  4. दुद्धी विधानसभा 56.31%
  5. कुल मतदान प्रतिशत 49.79%

गाजीपुर

3 बजे मतदान प्रतिशत
46.28

जौनपुर 47.18%

364 बदलापुर – 45.33
365शाहगंज- 50.2
366सदर- 47.4
367मल्हनी- 49.25
368मुंगराबादशाहपुर- 43.5
369मछलीशहर-46.25
370मड़ियाहूं-51.26
371जफराबाद-44.7
372केराकत-46.75

1 बजे तक हुई 35.51% वोटिंग

UP Election Phase 7 Voting LIVE
UP Election Phase 7 Voting LIVE

UP Election Phase 7 Voting LIVE: राज्य में सुबह 7 बजे से ही 59 सीटों पर मतदान चल रहा है। दोपहर 1 बजे तक 35.51% वोटिंग हुई है। 10 मार्च को नतीजे घोषित किए जाएंगे। आखिरी चरण पर सभी की नजरें बनी हैं।

सोनभद्र

  1. घोरावल विधानसभा 30.29%
  2. रॉबर्ट्सगंज विधानसभा 41.50%
  3. ओबरा विधानसभा 30.50%
  4. दुद्धी विधानसभा 41.18 %

वाराणसी

384 पिण्डरा 34.2%

385 अजगरा 33.78%

386 शिवपुर 34.8%

387 रोहनिया 34.5%

388 वाराणसी उत्तरी 34.9%

389 वाराणसी दक्षिणी 32.2%

390 वाराणसी कैण्ट 29.6%

391 सेवापुरी 35%

कुल प्रतिशत 33.55%

गाजीपुर

373 जखनिया- 36.2%

374 सैदपुर- 32 %

375 सदर- 32.5%

376 जंगीपुर- 33.15%

377 जहुराबाद- 32.4%

378 मोहम्मदाबाद- 36 %

379 जमानिया- 36.2%

प्रतिशत- 34.15 %

11 बजे तक हुआ 21.55% मतदान

UP Election Phase 7 Voting LIVE
UP Election Phase 7 Voting LIVE

UP Election Phase 7 Voting LIVE:  यूपी में आखिरी चरण का मतदान चल रहा है। 9 जिलों की 59 सीटों पर मतदान जारी है। राज्य में 11 बजे तक 21.55% वोटिंग हुई है।

11:00 बजे – तक मतदान प्रतिशत

353 मधुबन विधानसभा क्षेत्र – 24.31%

354 घोसी विधानसभा क्षेत्र 25.24%

355 मोहम्दाबाद गोहाना विधान सभा क्षेत्र -24.5%

356 मऊ सदर विधानसभा क्षेत्र 23.37

जनपद – 24.33 %

जौनपुर

शाहगंज 23.6%
जौनपुर 20.03%
मलहानी 23%
मुंगरा बादशाहपुर 21.25%
मछली शहर 23%
मरियाहू 22%
जफराबाद 18%
केराकात 18.6%
बदलापुर 22%

कुल मतदान 18.72%

गाजीपुर

11:00 बजे तक 20.05 प्रतिशत वोट

बीजेपी की नहीं मिलेंगी एक भी सीटें-ओमप्रकाश राजभर

UP Election Phase 7 Voting LIVE
UP Election Phase 7 Voting LIVE

UP Election Phase 7 Voting LIVE: उत्तर प्रदेश में आखिरी चरण का मतदान चल रहा है। 59 सीटों के 9 जिलों में वोटिंग चल रही है। ऐसे में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के मुखिया और समाजवादी पार्टी के साथ साल 2022 में गठबंधन करने वाले ओमप्रकाश राजभर ने सीटों को लेकर बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा कि गाजीपुर, मौ, आजमगढ़, अंबेडकरनगर, बलिया और वाराणसी की 8 सीटों में से 5 सीटें वहीं चंदौली की 4 सीटों में से 3 सीटें इसके बाद जौनपुर की 9 सीटों में से 7 सीटों पर हम जीत दर्ज करेंगे। बीजेपी को एक भी सीट नहीं मिलेगी।

मिर्जापुर एनडीए गठबंधन की जीत सुनिश्चित करने जा रहा है- केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल

UP Election Phase 7 Voting LIVE: केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने मिर्जापुर में मतदान करने के बाद मीडिया से बात किया। उन्होंने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि हम मिर्जापुर की 5 सीटों पर जीत हासिल करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने मतदाताओं को वोट करने के लिए प्रोत्साहित किया।

9 बजे तक हुआ 8.58% मतदान

8.58

UP Election Phase 7 Voting LIVE: उत्तर प्रदेश में आज आखिरी चरण का मतदान चल रहा है। 7वें चरण के मतदान में सुबह 9 बजे तक 8.58% मतदान हुआ है। चुनाव आयोग उम्मीद कर रहा है कि आखिरी चरण में मतदान फीसदी काफी बेहतर रहेगा।

आजमगढ़

वोटिंग प्रतिशत 8.07%

गाजीपुर

सुबह 9 बजे तक हुई 8.21% वोटिंग

जौनपुर

जौनपुर में 8.94 फीसदी वोटिंग

शाहगंज 9.5%
जौनपुर 9%
मलहानी 9.5 %
मुंगरा बादशाहपुर 8.5 %
मछलीशहर 9%
मरियाहू 9%
जाफराबाद 8 %
केराकातू 9%
बदलापुर 9%

वाराणसी

पिण्डरा 9.15
अजगरा 9.5
शिवपुर 10.82
रोहनिया 8.85
वाराणसी उत्तरी 8.45
वाराणसी दक्षिणी 7.12
वाराणसी कैण्ट 7.5
सेवापुरी 10.08
कुल औसत 8.93

गाजीपुर मतदान केंद्र पर लगी लंबी लाइन

UP Election Phase 7 Voting LIVE
UP Election Phase 7 Voting LIVE

UP Election Phase 7 Voting LIVE: गाजीपुर के मिश्र बाजार के आदर्श मतदान केंद्र पर सुबह 7:00 बजे से ही मतदाताओं की लाइन लग गई है। यहां पर मतदाताओं को प्रोत्साहित करने के लिए सेल्फी प्वाइंट भी बनाया गया है। साथ ही मतदान शांतिपूर्ण और सुरक्षा ढंग से हो सके इसके लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी किए गए हैं। मतदाताओं का कहना है कि विकास के मुद्दे पर वोट किए हैं। साथ ही कुछ मतदाता योगी मोदी का नाम की तारीफ कर रहे थे। वहीं डीएम एमपी सिंह और एसपी रामबदन सिंह मिश्रबाजार के बूथ पर अपने लाव लश्कर के साथ पहुंचे। जहां पर बने बूथों का निरीक्षण किया और मतदान कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। वहीं मीडिया से बात चीत के दौरान डीएम ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के साथ ज्यादा से ज्यादा वोट करने की अपील की

अखिलेश यादव ने मतदाताओं से किया आग्रह

UP Election Phase 7 Voting LIVE: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के आखिरी चरण में समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने मतदाताओं से मतदान करने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि नव शुभारंभ के लिए आज सातवें और अंतिम चरण में अपना वोट अवश्य डालें, साथ ही अन्य मतदाताओं को भी अपने-अपने मताधिकार के सदुपयोग के लिए प्रेरित करें। जितना अधिक मतदान होगा, लोकतंत्र उतना अधिक बलवान होगा।

वाराणसी के निदेविता इंटर कॉलेज की तस्वीर

P Election Phase 7 Voting LIVE: वाराणसी में विधानसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के लिए मतदान चल रहे हैं। तस्वीरें वाराणसी के निदेविता इंटर कॉलेज के बूथ संख्या-97 की हैं।

waa

मऊ में मतदान जारी

UP Election Phase 7 Voting LIVE: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण में मऊ में मतदान जारी। 9 जिलों की 54 विधानसभा सीटों पर 613 उम्मीदवार मैदान में हैं। मऊ सदर से मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी सपा गठबंधन के उम्मीदवार हैं।

mau 1

यूपी में बीजेपी को 350 से ज्यादा सीटें मिलेंगी: मंत्री रवींद्र जायसवाल

UP Election Phase 7 Voting LIVE: उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री रवींद्र जायसवाल वाराणसी उत्तर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं। अपने क्षेत्र के एक मतदान केंद्र पर उन्होंने कहा कि हम वाराणसी में सभी सीटें जीतेंगे। उन्होंने कहा कि इस विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 350 से ज्यादा सीटें मिलेंगी।

बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री रविन्द्र जायसवाल परिवार के साथ वोट डालने पहुंचे। इसी क्रम में उन्होंने कहा कि योगी, मोदी के कार्यों से प्रभावित होकर आज पूरे प्रदेश में जनता चुनाव लड़ रही है। समाजवादी पार्टी को ओवर कॉन्फिडेंस है। ओवर कॉन्फिडेंस धोखा देता है।

r
UP Election Phase 7 Voting LIVE: रवींद्र जयसवाल

PM Modi बोले- मतदान में पूरे जोश-खरोश से भाग लें

UP Election Phase 7 Voting LIVE: सोमवार को सातवें चरण के मतदान से पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में आज लोकतंत्र के महायज्ञ की पूर्णाहुति का दिन है। सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे विधानसभा चुनाव के सातवें और आखिरी चरण के मतदान में पूरे जोश-खरोश से भाग लें और वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं।

Yogi Adityanath आदित्यनाथ ने की मतदाताओं से अपील

UP Election Phase 7 Voting LIVE: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट करते हुए लिखा कि उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव-2022 का आज अंतिम चरण है। सभी सम्मानित मतदाता गण राष्ट्रवाद, विकास और सुशासन की विजय के लिए मतदान अवश्य करें। आपका एक वोट माफियावादियों, दंगावादियों और घोर परिवारवादियों से आपके प्रदेश को बचाएगा। अतः पहले मतदान करें फिर जलपान करें।

बूथों की सुरक्षा में सीएपीएफ की 845 कंपनियां तैनात

UP Election Phase 7 Voting LIVE: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के दौरान 60,000 से अधिक पुलिस कर्मियों और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) की 845 कंपनियों को तैनात किया गया है। इस चरण में कुल 701 इलाकों को संवेदनशील के रूप में चिह्नित किया गया है, जबकि 3,359 मतदान स्थल महिलाओं को मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए 78 गुलाबी बूथ (महिला बूथ) की व्यवस्था की गई है, और 12 महिला निरीक्षक या उप-निरीक्षक और 216 महिला कांस्टेबल या हेड कांस्टेबल तैनात किए गए हैं।

cr
P Election Phase 7 Voting LIVE

बता दें कि सभी 12,205 मतदान केंद्र पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। उत्तर प्रदेश को सीएपीएफ की 845 कंपनियां तैनात की गई है। अधिकारियों के मुताबिक, सीएपीएफ की एक कंपनी में आमतौर पर लगभग 70-80 कर्मियों की परिचालन क्षमता होती है।

सुबह 7 बजे से गाज़ीपुर में मतदान शुरू

UP Election Phase 7 Voting LIVE
UP Election Phase 7 Voting LIVE

UP Election Phase 7 Voting LIVE: गाजीपुर में आज 7 मार्च को मतदान शुरू हो गया है। जनपद की 7 विधानसभा सीटों क्रमशः जखनियां (सु) सैदपुर (सु), सदर, जंगीपुर, जमानियां, जहूराबाद और मुहम्मदाबाद के लिए कुल 28 लाख से ज्यादा मतदाता 92 प्रत्याशियों के भाग्य को ईवीएम में कैद करेंगे। मतदान कर्मी सुबह 7 बजे से मतदेय स्थलों पर पूरी मुस्तैदी से मतदान करा रहे हैं, ताकि सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक बूथों पर शत प्रतिशत मतदान कराया जा सके। जनपद गाज़ीपुर की कुल 7 विधानसभा में कुल 3090 मतदेय स्थल बनाये गये हैं। जनपद को कुल 25 जोन और 253 सेक्टर में बांटा गया है। इसी के साथ हर मतदेय स्थल पर निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान के लिए भारी फोर्स की व्यवस्था की गई है।

मुहम्मदाबाद सीट पर सुरक्षा कड़ी

UP Election Phase 7 Voting LIVE 2

UP Election Phase 7 Voting LIVE: मुहम्मदाबाद गोहाना विधानसभा के लिए कुल 2612439 मतदाता 43 प्रत्याशियों के भाग्य को ईवीएम में कैद करेंगे। मतदान कर्मी सुबह 7 बजे से मतदेय स्थलों पर पूरी मुस्तैदी से मतदान करा रहे हैं, ताकि सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक बूथों पर शत प्रतिशत मतदान कराया जा सके। जनपद गाज़ीपुर की कुल 7 विधानसभा में कुल 1962 मतदेय स्थल बनाये गये हैं। जनपद में जोनल मजिस्ट्रेट 11 और 115 सेक्टर मजिस्ट्रेट में बांटा गया है। इसी के साथ हर मतदेय स्थल पर निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान के लिए भारी फोर्स की व्यवस्था की गई है। जिसमे पी ए पी एफ 63 कम्पनी , पी ए सी 01 कम्पनी 02 प्लाटून में है

जौनपुर की सीटें

UP Election Phase 7 Voting LIVE
UP Election Phase 7 Voting LIVE

UP Election Phase 7 Voting LIVE: यूपी में 7 मार्च को आखिरी चरण का मतदान चल रहा है। सभी की निगाहें आखिरी चरण के मतदान पर टिकी हैं। आजमगढ़ और जौनपुर सीट की काफी अहमियत है।

जौनपुर

आंकड़ा एक नजर में पढ़ें कुल प्रत्याशी 121
विधानसभा क्षेत्रों की संख्या-9
कुल मतदाताओं की संख्या-3510929
पुरुष मतदाता-1826577
महिला मतदाता-1684206
अन्य मतदाता-146
कुल सर्विस मतदाता-4103
कुल मतदान केंद्र-2144
कुल मतदेय स्थल-3948

मायावती ने की थी मतदान की अपील

Mayawati,Bahujan Samaj Party
Mayawati

UP Election Phase 7 Voting LIVE: आखिरी चरण की वोटिंग को लेकर बीएसपी प्रमुख और पूर्व सीएम मायावती ने रविवार को कहा था कि यूपी के 9 जिलों की 54 विधानसभा सीटों पर कल 7वें व अन्तिम चरण के मतदान में यहां गरीबी व बेरोजगारी के सताए हुए उपेक्षित लोग अपने वोट की ताकत से अपनी तकदीर तथा प्रदेश की तस्वीर बदलने का काम कर सकते हैं, जिसके लिए बीएसपी की सर्वजन हिताय व सर्वजन सुखाय की सरकार बनानी जरूरी।

संबंधित खबरें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here