UP Election 2022: 5 राज्यों समेत उत्तर प्रदेश में भी कुछ दिनों में विधानसभा चुनाव होने वाला है। राज्य की सत्ता में एक बार फिर वापसी करने के लिए BJP पूरा जोर लगा रही है। मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी ने आगामी चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश में अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। यूपी के घोषणा पत्र को बीजेपी ने लोक कल्याण संकल्प पत्र नाम दिया है।

बात दें कि भारतीय जनता पार्टी ने अपना यह चुनावी घोषणा पत्र जनता की राय लेकर बनाया है। इसके लिए अकाक्षां पेटी तैयार की गई थी और आम जनता से सुझाव मांगे गए थे। लखनऊ में प्रदेश मुख्यालय में संकल्प पत्र जारी करने के दौरान सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, सह प्रभारी अनुराग ठाकुर, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और संकल्प पत्र समिति के अध्यक्ष सुरेश खन्ना, डॉ दिनेश शर्मा भी मौजूद थे।
UP Election 2022: संकल्प पत्र में क्या था?

- अयोध्या में रामायण विश्वविद्यालय बनेगा।
- डिफेंस कॉरिडोर का नाम जनरल बिपिन रावत डिफेंस कॉरिडोर होगा।
- युवाओं को खेल के क्षेत्र में समृद्ध बनाने के लिए मेजर ध्यानचंद खेल इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन शुरू किया जागा, जिसके अंतर्गत सरकारी स्कूलों एवं कॉलेजों समेत पूरे प्रदेश में खेल इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण एवं नवीनीकरण किया जाएगा।
- कॉलेज जाने वाली छात्राओं को फ्री स्कूटी, 60 वर्ष से ऊपर की महिलाओं को सार्वजनिक परिवहन में फ्री यात्रा।
- यूपी के हर किसान को सिंचाई के लिए मिलेगी मुफ्त बिजली, एमएसपी पर गेंहू और धान की खरीद को करेंगे मजबूत, प्रदेश में 6 मेगा फूड पार्क किए जायेंगे विकसित, किसानों को दिए जायेंगे सोलर पंप।
- कन्या सुमंगला योजना के तहत 15 हजार की राशि को बढ़ाकर 25 हजार किया जाएगा
- दीपावली और होली पर 2 मुफ्त एलपीजी
- निराश्रित महिला पेंशन को 1500 किया जाएगा…
- बेटियों की शादी गरीबों केे लिए बोझ ना बने इसलिए भाजपा संकल्प लेती है कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह अनुदान योजना के अंतर्गत गरीब परिवार की बेटियों के विवाह हेतु ₹1 लाख तक की वित्तीय सहायता की जाए।
- 5 सालों में युवाओं को 2 करोड़ टेबलेट अथवा स्मार्ट फ़ोन वितरित किए जाएंगे।
- स्वर कोकिला लता मंगेशकर पर फॉर्मिंग ऑट्स अकादमी की स्थापना होगी। इसके तहत लोक नृत्य, संगीत और रंगमच को प्रोत्साहन दिया जाएगा।
- प्राथमिक स्कूलों में टेबल बेंच की व्यवस्था। हर मण्डल में कम से कम 1 विश्वविद्यालय
- हर परिवार को कम से कम एक रोज़गार प्रदान करेंगे।
- एम्बुलेंस और एमबीबीएस की सीटों को दोगुना करेंगे।
- लव जिहाद रोकने के लिए 10 साल की सज़ा और 1 लाख का जुर्माने का प्रावधान।
- माँ अन्नपूर्णा कैंटीन बनाकर ग़रीबों को सस्ता खाना देंगे।
संबंधित खबरें:
- Corona Update: देशभर में Corona के 70 हजार नए केस आए सामने, 1 हजार से अधिक लोगों की मौत
- Weather Update: Delhi-NCR में आज बारिश की संभावना, AQI फिर हुआ खराब