UP Police AO Recruitment 2022: UP Police में निकली 1,374 भर्तियां, 28 फरवरी तक कर सकते हैं अप्लाई

0
310
UP Police AO Recruitment 2022
UP Police AO Recruitment 2022

UP Police AO Recruitment 2022: Uttar Pradesh Police Recruitment And Promotion Board (UPPRPB) की ओर से Assistant Operator के पद पर आवेदन जारी हैं। इच्छुक उम्मीदवार UPPRPB की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर 28 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया द्वारा यूपी पुलिस असिस्टेंट ऑपरेटर के कुल 1,374 पदों को भरा जाएगा।

download 58

UP Police AO Recruitment 2022 Eligibility Criteria

इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से Physics और Maths विषयों के साथ 12वीं पास की होनी चाहिए।

education

UP Police AO Recruitment 2022 Age Limit

जारी की गयी भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 22 वर्ष होनी चाहिए।

UP Police AO Recruitment 2022 Application Fees

इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को निर्धारित किए गए आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। उम्मीदवार को 400 रुपए का आवेदन शुल्क जमा करना होगा। आवेदन शुल्क का भुगतान Debit Card, Credit Card, Net Banking या बैंक चालान के जरिए कर सकते हैं।

application

UP Police AO Recruitment 2022 Selection Process

इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन कई चरणों के आधार पर किया जाएगा। उम्मीदवारों का चयन Online Exam के बाद Documentation और फिर Physical Standard Test (PST) के आधार पर किया जाएगा।

online application

UP Police AO Recruitment 2022 में ऐसे करें आवेदन

  • चरण 1. सबसे पहले उम्मीदवार UPPBPB की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाएं।
  • चरण 2. होम पेज पर “Recruitment Information” लिंक पर क्लिक करें।
  • चरण 3. अब “Online Registration Application UP Police Radio Cadre Assistant Operator Recruitment 2022” लिंक पर क्लिक करें।
  • चरण 4. अगले पेज पर “Apply Here” पर क्लिक करें।
  • चरण 5. यहां मांगी जा रही सभी जानकारियां दर्ज कर के अपना रजिस्ट्रेशन करें।
  • चरण 6. अब अपना Application Form भरें।
  • चरण 7. जानकारी के दौरान मांगे जा रहे दस्तावेजों की स्कैन कॉपी अपलोड करें।
  • चरण 8. इसके बाद अपने Application Fees का भुगतान करें।
  • चरण 9. एक बार अपने फॉर्म को Verify करें और फिर “Submit” पर क्लिक करें।
  • चरण 10. अंत में अपने फॉर्म को डाउनलोड करें और भविष्य के लिए इसका Print Out निकलवा लें।

संबंधित खबरें:

UKSSSC Recruitment 2022: हेड कांस्टेबल पदों पर निकली भर्तियां, 23 फरवरी तक करें अप्लाई

RBI Recruitment 2022: Assistant के पदों पर निकली 950 भर्तियां, 8 मार्च तक करें अप्लाई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here