UP NHM CHO के पद पर निकली 4 हजार से अधिक भर्तियां, 14 फरवरी तक करें Apply

0
318
UP NHM CHO Recruitment 2022
UP NHM CHO Recruitment 2022

UP NHM CHO Recruitment 2022: उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग में काम करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है। National Health Mission (NHM) उत्तर प्रदेश आयुष्मान भारत योजना के तहत Combined Health Officer की भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। सभी योग्य और इच्छुक उम्मीदवार NHM UP की आधिकारिक वेबसाइट upnrhm.gov.in पर 14 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती प्रकिया द्वारा CHO के कुल 4,000 पदों पर भर्तियां की जाएंगी।

y36D7PBcgM5oFfqAAAAAElFTkSuQmCC

UP NHM CHO Recruitment 2022 Eligibility Criteria

इस पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों ने Community Health For Nurses (CCHN) से Bsc. Nursing या Post Basic (Nursing) का कोर्स पूरा किया होना चाहिए। Indian Nursing Council या State Nursing Council से नर्सिंग का कोर्स पूरा कर चुके उम्मीदवार भी आवेदन करने के लिए पात्र माने जाएंगे।

Age Limit

इस पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा निर्धारित की गई है। 4 फरवरी, 2022 को उम्मीदवार की आयु 35 वर्ष से अधिक नही होनी चाहिए।

Z

UP NHM CHO Recruitment 2022 Selection Process

इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों का Document Verification किया जाएगा। इसके बाद ही Final Merit List तैयार की जााएगी।

online application

UP NHM CHO Recruitment 2022 में ऐसे करें आवेदन

चरण-1. सबसे पहले UP NHM की आधिकारिक वेबसाइट upnrhm.gov.in पर जाएं।
चरण-2. होम पेज पर संबंधित नोटिफिकेशन लिंक पर क्लिक करें।
चरण-3. अब यहां नया पेज खुलेगा।
चरण-4. इसके बाद “New Registration” लिंक पर क्लिक करें।
चरण-5. यहां मांगी गई सभी जानकारियों को भरें और सभी दस्तावेजों को अपलोड करें।
चरण-6. इसके बाद अपने आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
चरण-7. अपने फार्म को Verify करें और “Submit” पर क्लिक करें।
चरण-8. अंत में अपने फॉर्म को डाउनलोड कर के भविष्य के लिए इसका Print Out निकलवा लें।

संबंधित खबरें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here