Corona Update: देशभर में Corona के 70 हजार नए केस आए सामने, 1 हजार से अधिक लोगों की मौत

0
267
Corona Case in India
Corona Case in India

Corona Update: दिल्‍ली एनसीआर (Delhi-NCR) में कोरोना (Corona) के मामलों में पिछले तीन दिनों के दौरान गिरावट दर्ज की गई है। न्‍यूज एजेंसी एएनआई (ANI) के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 67,597 नए मामले आए हैं। वहीं करीब 1,80,456 मरीज ठीक हो चुके हैं और 1,188 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। स्‍कूलों में टीका लगाए जाने के बाद ही शिक्षकों को पढ़ाने की अनुमति होगी। स्‍थानीय प्रशासन के अनुसार बीमारी की रोकथाम और बचाव को लेकर कई जरूरी ओर कड़े कदम उठाए जा रहे हैं।

कुल मामले: 4,23,39,611
सक्रिय मामले: 9,94,891
कुल रिकवरी: 4,08,40,658
कुल मौतें: 5,04,062
कुल वैक्सीनेशन: 1,70,21,72,615

Corona update:
Corona Update

स्‍कूल आने के लिए अभिभावकों की मंजूरी अनिवार्य

दिल्‍ली में कल से खुले स्‍कूलों में छात्रों को भेजने के लिए अभिभावकों की मंजूरी अनिवार्य है। प्रशासन की ओर से जारी आदेश में ये बात कही गई है। इसके साथ ही वहीं शिक्षकों को बच्‍चों को पढ़ाने की अनुमति दी जाएगी। जिन्‍होंने कोविड से बचाव के दोनों टीके अनिवार्य रूप से लगवा लिए हों। यही वजह थी कि मंगलवार को भी स्‍कूल में प्रवेश से पूर्व छात्रों की स्‍वास्‍थ्‍य जांच, सेनेटाइजेशन और अन्‍य औपचारिकताएं पूरी करने के बाद ही उन्‍हें प्रवेश दिया गया।

delhi school reopen 1
corona update

Nagaland में कोरोना से बचाव के लिए IMI 4.0 योजना शुरू

देश के उत्‍तरपूर्वी राज्‍यों में कोरोना से बचाव के लिए गतिविधि तेज हो गई है। इसी क्रम में नगालैंड ने आज से टीकाकरण कार्यक्रम को तेजी देने के लिए इंटेंसिफाइड मिशन इन्‍द्रधनुष-आईएमआई .4 योजना सभी जिलों में शुरू कर दी है।

राज्‍य टीकाकरण अधिकारीने बताया कि आईएमआई 4.0 तीन चरणों 7 फरवरी, 7 मार्च और 4 अप्रैल में पूरा किया जायेगा। टीकाकरण का चक्र 7 से 7 दिन का होगा। पहला चक्र आज से शुरू होगा जिसमें कुल मिलाकर 11 जिलों की 200 जगहों में बच्‍चों और महिलाओं का टीकाकरण किया जाएगा।

13 लाख से अधिक टीके लगे

स्‍वास्‍थ्‍य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान करीब 13 लाख से अधिक लोगों का टीकाकरण हो चुका है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) का कहना है कि देश में कल कोरोना वायरस के लिए 13,46,534 सैंपल टेस्ट किए गए। इसके साथ ही कुल 74,29,08,121 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

संबंधित खबरें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here