SSC CHSL Exam 2022 के लिए UMANG App से भी कर सकते हैं अप्लाई, SSC ने ट्वीट कर दी जानकारी

0
470
SSC CHSL Recruitment 2022
SSC CHSL Recruitment 2022

SSC CHSL Exam 2022: SSC (Staff Selection Commission) ने CHSL Exam-2021 की तैयार कर रहे उम्मीदवारों के लिए नोटिफिकेशन शेयर किया है। SSC ने अपने ट्विटर पर इस बात की जानकारी दी है कि अब UMANG App के जरिए भी उम्मीदवार CHSL Exam-2021 के लिए आवेदन कर सकते हैं। SSC CHSL के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर भी 7 मार्च, 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। SSC CHSL Tier-1 के तहत सरकार के कई मंत्रालयों, विभागों, कार्यालयों में Lower Division Clerk (LDS), Junior Secretariat Assistant (JSA), Post Assistant (PA), Data Entry Operator (DEO) जैसे पदों पर भर्तियां होंगी।

SSC GD Constable Admit Card

UMANG App के जरिए ऐसे करें अप्लाई

  • सबसे पहले, New User पर क्लिक करें।
  • SSC CHSL के लिए रजस्ट्रेशन करें।
  • अब SSC CHSL का Application Form भरें।
  • यहां मांगे जा रहे सभी आवश्यक दस्तावेजों को स्कैन कर के अपलोड करें।
  • Virtual Mode से Application Fees का भुगतान करें।
  • एक बार अपने फॉर्म को Verify करें और “Submit” कर दें।
  • अंत में अपने फॉर्म को डाउनलोड करें और Save कर लें।
images?q=tbn:ANd9GcRJQcBolBCrTeEpb Ek naR85cDyMTr79iJdA&usqp=CAU

SSC के ट्विटर पर जारी हुआ नोटिस

SSC के ट्विटर पर शेयर किए गए नोटिफिकेशन में लिखा है, ” Combined Higher Secondary (10+2) Level Examination- 2021 के लिए उम्मीदवार अब UMANG App के द्वारा भी अप्लाई कर सकते हैं। यह Ministry Of Electronics And Information Technology (MeitY), Government Of India, की तरफ से शुरू की गई एक पहल है।

online application

SSC CHSL Exam 2022 के लिए आधिकारिक वेबसाइट के द्वारा ऐसे करें अप्लाई

चरण-1. सबसे पहले उम्मीदवार SSC आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं। 

चरण-2. होमपेज पर “LDS, JSA, PA Recruitment” से जुड़े लिंक पर क्लिक करें।

चरण-3. लिंक पर क्लिक करने के बाद अधिसूचना को पढ़ें।

चरण-4. इसके बाद मांगी गई सभी जानकारियों को दर्ज कर के आवेदन पत्र भरें। 

चरण-5. अब आवेदन शुल्क का भुगतान करें। 

चरण-6. आवेदन शुल्क भरने के बाद फॉर्म को जमा कर दें। 

चरण-7. अंत में अपने फॉर्म को डाउनलोड करने के बाद उसका Print Out निकलवा लें।

8 lakhs less application due to Rigorously exam in up board

SSC CHSL Exam 2022 Important Dates

EventsDate
SSC CHSL Registration Begins01 February, 2022
SSC CHSL Last Date Of Online Registration07 March, 2022
SSC CHSL Last Date Of Fees Submission08 March, 2022
Offline Challan Generation Starting Date09 March, 2022
Offline Challan Last Date10 March, 2022
“Window Open For Correction”11 March से 15 March, 2022
SSC CHSL Exam Date 2022May, 2022
SSC CHSL Exam 2022 Admit CardWill Be Notified Soon

संबंधित खबरें:

SSC CHSL 2022 का नोटिफिकेशन जारी, यहां देखें पूरा Schedule

SSC ने ट्वीट कर शेयर की किताबों की लिस्ट, SSC CGL & CHSL Exam 2022 की तैयारी में मिलेगी मदद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here