SSC ने ट्वीट कर शेयर की किताबों की लिस्ट, SSC CGL & CHSL Exam 2022 की तैयारी में मिलेगी मदद

0
305

CGL & CHSL Exam 2022 के लिए एसएससी (Staff Selection Commission) की ओर से नोटिफिकेशन जारी कर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। CGL 2022 के लिए सभी प्रक्रियाएं समाप्त हो चुकी हैं और परीक्षा का आयोजन अप्रैल, 2022 में किया जाएगा। वहीं, CHSL 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया अभी जारी है जो कि 7 मार्च तक चलेगी और परीक्षा का आयोजन मई, 2022 में किया जाएगा। ऐसे में सभी उम्मीदवारों को परीक्षा में अपना बेस्ट देने की कोशिश रहती है। इसकी तैयारी करने के लिए एसएससी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट शेयर करते हुए सभी अभ्यर्थियों को तैयारी करने के लिए कुछ किताबों की लिस्ट दी है।

SSC Result 2022

एसएससी ने ट्वीट कर दिया सुझाव

एसएससी ने अपेन ट्विटर अकाउंट से एक पोस्ट शेयर किया है। यह पोस्ट एसएससी सीजीएल और सीएचएसएल Exam की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए है। इसमें इन सभी अभ्यर्थियों को कुछ किताबों की लिस्ट दी गई है जिसके साथ वे अपने परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं। इसमें Mathematics, English, Reasoning, General Knowledge और Current Affairs की Book List दी गई है। इसमें English और Hindi दोनों माध्यमों में पुस्तकों का नाम दिया गया है।

https://twitter.com/SSCorg_in/status/1489092014050521088

CGL & CHSL Exam 2022 Preparation Book List

(Mathematics के लिए)

  1. 7300 by Rakesh Yadav
  2. Advance Maths
  3. Arithmetic
books

(English के लिए)

1 KD Publication
2 Blackbook
3.Wren & Martin

(Reasoning के लिए)

  1. R.S. Aggarwal
  2. Kiran’s Publication

(General Knowledge के लिए)

  1. Lucent’s Book

(Current Affairs के लिए)

  1. Current Affairs (Yearly)
result

एसएससी सीएचएसएल 2022 के लिए ऐसे करें आवेदन 

चरण-1. सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं। 

चरण-2. होमपेज पर “LDS, JSA, PA Recruitment” से जुड़े लिंक पर क्लिक करें।

चरण-3. लिंक पर क्लिक करने के बाद अधिसूचना को पढ़ें।

चरण-4. इसके बाद मांगी गई सभी जानकारियों को दर्ज कर के आवेदन पत्र भरें। 

चरण-5. अब आवेदन शुल्क का भुगतान करें। 

चरण-6. आवेदन शुल्क भरने के बाद फॉर्म को जमा कर दें। 

चरण-7. अंत में अपने फॉर्म को डाउनलोड करने के बाद उसका Print Out निकलवा लें।

संबंधित खबरें:

SSC CHSL 2022 का नोटिफिकेशन जारी, यहां देखें पूरा Schedule

SSC CGL Exam 2021 के लिए Correction Window सुविधा हुई शुरू, यहां देखें प्रोसेसिंग शुल्क

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here