SSC 2021: SSC CGL 2021-22 की आवेदन प्रक्रिया शुरू, जल्द करें आवेदन

0
470
SSC CGL Exam 2021
SSC CGL Exam 2021

SSC 2021: सरकारी नौकरी करने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए एक सुनहरा अवसर है। SSC ने Combined Graduate Level Examination के लिए Notification जारी किया है। SSC ने यह नोटिस अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया है। आवेदन की तारिख 23 दिसंबर 2021 से 23 जनवरी, 2022 तक है।

Coffee Tutorial YouTube Thumbnai 5 1

SSC CGL 2021-22 की Application Fee

SSC CGL 2021-22 के सभी छात्रों को 100 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा। SC,ST, Ex-Serviceman तथा महिला उम्मीदवारों के लिए कोई शुल्क नहीं होगा।

Coffee Tutorial YouTube Thumbnai 4 1

SSC CGL 2021-22 की Eligibility

Nationality

SSC CGL 2021-22 में आवेदन के लिए उम्मीदवार को भारतीय नागरिक होना चाहिए। नेपाल और भूटान का नागरिक भी आवेदन कर सकता है यदि उसके पास भारत सरकार द्वारा दिया गया Eligibility Certificate हो।

Educational Qualification

SSC 2021 में विभिन्न पदों के लिए शैक्षणिक योग्यताओं में भिन्नता देखी गई है। जिसकी जानकारी आधिकारिक वेबसाइट के द्वारा मिल जाएगी।

Coffee Tutorial YouTube Thumbnai 1 2

Age Limit

SSC 2021 में विभिन्न पदों के लिए आयु सीमा अलग- अलग रखी गई है। जिसकी जानकारी आधिकारिक वेबसाइट के द्वारा मिल जाएगी। आरक्षिक जातियों को आयु सीमा में छूट भी मिली है जैसे OBC को 3 साल, SC+ST को 5 साल, Physically Disabled+General को 10 साल, Physically Disabled+OBC को 13 साल, Physically Disabled+SC+ST को 15 साल, Ex-Serviceman(General) को 3 साल, Ex-Serviceman (OBC) को 6 साल और Ex-Serviceman (SC+ST) को 8 साल की छूट दी गई है।

SSC CGL 2021-22 Exam का Admit Card

परीक्षा के समयानुसार SSC की आधिकारिक वेबसाइट पर Admit Card जारी कर दिया जाएगा।

Coffee Tutorial YouTube Thumbnai 3 2

SSC CGL 2021-22 के लिए कैसे करें आवेदन?

  • SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं।
  • एक पेज खुलेगा जहां आपको Registration और Login फॉर्म मिलेगा।
  • यदि आप पहले से ही SSC Exam के लिए Register हैं, तो SSC CGL में Login करें।
  • Login करने के बाद, “Apply Now” पर क्लिक करें और सभी आवश्यक विवरण जैसे Name, Father’s Name, Mother’s name, Educational Qualification, और अपनी सभी Degree का विवरण भरें।
  • उसके बाद अपना Address भरें और अपनी Photo और Signature अपलोड करें।
  • फॉर्म जमा करने से पहले, विवरण की जांच कर लें।
  • फॉर्म जमा करने के बाद फीस का भुगतान करना होगा। आवेदन शुल्क Online और Offline Mode दोनों में स्वीकार्य है।
  • अपने शुल्क का भुगतान Debit/ Credit/ Net Banking/ E-Challan के माध्यम से कर सकते हैं।
  • “Submit” पर क्लिक करके फॉर्म जमा करें।
  • अंत में अपने फॉर्म की Photocopy निकलवा कर रख लें।
Coffee Tutorial YouTube Thumbnai 6

SSC CGL 2021-22 की मुख्य तारीखें

EventsDates
Starting Date Of Online registration23 December 2021
Last date Of Online Registration23 January 2022
Starting Date of online Payment23 December 2021
Last date of Online payment25 January 2022
Starting Date of Offline Challan 23 December 2021
Last date of Offline Challan 26 January 2022
Last date of Challan Through Banks27 January 2022
Starting Date of ‘Window for Application Form
Correction’ including online payment
28 January 2022
Last Date of ‘Window for Application Form
Correction’ including online payment
01 February 2022
Schedule of Computer Based Examination (Tier-I)April 2022
Dates of Tier-II Examination (CBE) & Descriptive
Paper (Tier-III)
To Be Notified Soon

SSC ने ट्विटर पर दी जानकारी

https://twitter.com/SSCorg_in/status/1474042112639389696

SSC CGL 2021-22 का Official Notification
SSC CGL 2021-22 का Official Instruction For Photograph
SSC की Official Website

यह भी पढ़ें:

Ministry Of Defence 2021 Recruitment: MOD में निकली भर्तियां, 15 जनवरी तक कर सकते हैं आवेदन

UPSC NDA 2022: UPSC एनडीए परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, जानें रजिस्ट्रेशन Criteria

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here