बच्‍चों पर बढ़ते स्‍कूल बैग का बोझ होगा कम, इस राज्‍य ने लागू की No Bag Day Policy

No Bag Day Policy: राज्‍य सरकार ने डॉ. वीपी निरंजनराध्या समिति द्वारा दी गई सिफारिशों के आधार पर यह आदेश जारी किए।

0
131
No Bag Day Policy top news
No Bag Day Policy

No Bag Day Policy: स्‍कूली बच्‍चों पर स्‍कूल बैग के बढ़ते वजन को कम करने की दिशा में कर्नाटक स्‍कूल ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं। नए निर्देशों के अनुसार, अब बच्‍चों के स्‍कूल बैग का वजन बच्‍चे के खुद के वजन के 15 प्रतिशत से अधिक नहीं होना चाहिए। स्‍कूल बैग का वजन निर्धारित करने के साथ ही राज्‍य सरकार ने सप्‍ताह का एक दिन ‘नो बैग डे’ करने का भी निर्देश दिया है। निर्देश के अनुसार स्‍कूलों को सप्‍ताह में एक बार शनिवार को नो बैग डे मनाने के लिए कहा गया हे।इस दिन बच्‍चों को किताबी ज्ञान की जगह व्‍यावहारिक ज्ञान देने का प्रयास किया जाएगा।

No Bag Day Policy top news
No Bag Day Policy

No Bag Day Policy: निर्देशों का पालन करना जरूरी

No Bag Day Policy: राज्‍य सरकार ने डॉ. वीपी निरंजनराध्या समिति द्वारा दी गई सिफारिशों के आधार पर यह आदेश जारी किए। कमेटी का गठन राज्य सरकार द्वारा स्कूल बैग के वजन को कम करने के लिए किया गया था।
कमेटी ने साल 2018-19 के दौरान अपनी अंतिम रिपोर्ट सौंपी थी। जिसके आधार पर यह निर्णय लिया गया।निर्देशों को ब्लॉक स्तर के शिक्षा अधिकारियों द्वारा अपने जिलों में सख्‍ती से लागू कराना होगा।

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here