Exim Bank Recruitment 2022: कई पदों पर निकली भर्तियां, बिना परीक्षा होगा चयन

Exim Bank Recruitment 2022: बैंक में 30 रिक्त पदो पर भर्तियां निकाली गई हैं। इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर लिया जाएगा।

0
546
Exim Bank Recruitment 2022
Exim Bank Recruitment 2022

Exim Bank Recruitment 2022: बैंक में नौकरी का सपना देख रहे उम्मीदवारों के लिए सुनहरा मौका है। एग्‍ज‍िम बैंक ने ऑफ‍िसर के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार Exim Bank की आधिकारिक वेबसाइट eximbankindia.in पर जाकर 28 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उम्‍मीदवारों का चयन कॉन्ट्रैक्‍ट के आधार पर किया जाएगा। इस भर्ती प्रक्रिया द्वारा कुल 30 पदों पर नियुक्‍त‍ियां की जाएंगी।

Z

Exim Bank Recruitment 2022: Educational Qualification

PG डिग्री या डिप्‍लोमा होल्‍डर उम्‍मीदवार इन रिक्त पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। शैक्षणिक योग्यता के सम्बन्ध में अधिक जानकारी के लिए उम्मीदावर नोटिफिकेशन देख सकते हैं।

education
education

Exim Bank Recruitment 2022: Application Fees

इन रिक्त पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को निर्धारित किए गए आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। इसके लिए सामान्य वर्ग और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 600 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं, एससी, एसटी, महिला, दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपए है।

application

Exim Bank Recruitment 2022: Selection Process

उम्‍मीदवारों का चयन उनके द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर किया जाएगा। एप्‍ल‍िकेशन फॉर्म का चुनाव करने के बाद उम्‍मीदवारों को इंटरव्‍यू के लिए बुलाया जाएगा। इसके बाद फाइनल सेलेक्शन किया जाएगा। अन्‍य जानकारी के लिए उम्‍मीदवार नोटिफिकेशन देख सकते हैं।

Exim Bank Recruitment 2022 में ऐसे करें आवेदन

  • सबसे पहले Exim Bank की आधिकारिक वेबसाइट eximbankindia.in पर जाएं।
  • होमपेज पर “Career” सेक्शन पर जाएं।
  • अब ‘Recruitment Of Officers On Contract’ पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आवेदन पत्र में मांगी जा रही सभी जानकारियां दर्ज करें।
  • मांगे जा रहे सभी दस्तावेजों की स्कैन कॉपी भी अपलोड करें।
  • अब अपने आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • एक बार अपने फॉर्म की जांच कर लें और फिर सबमिट कर दें।
  • अंत में अपना फॉर्म डाउनलोड करें और आगे के लिए इसका प्रिंटआउट निकलवा लें।
online application

Exim Bank Recruitment 2022: Vacancy Details

PostVacancy
OC – Compliance01
OC – Legal04
OC – Rajbhasha02
OC – Information Technology05
OC – Human Resource02
OC – Research & Analysis02
OC – Loan Monitoring 02
OC – Information System Audit01
OC – Internal Audit02
OC – Administration01
OC – Risk Management 02
OC – Special Situation06

संबंधित खबरें:

BOB Officer Recruitment: ऑफिसर के 100 पदों पर निकली भर्तियां, बिना परीक्षा होगा चयन

RPSC Teachers Recruitment: 9 हजार से अधिक रिक्त पदों पर निकली भर्तियां, यहां जानें Vacancy Details

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here