NIPER Recruitment 2022 के तहत करें अप्लाई, यहां देखें Vacancy Details

0
383
NIPER Recruitment 2022
NIPER Recruitment 2022

NIPER Recruitment 2022: National Institute Of Pharmaceutical Education and Research (NIPER), Hyderabad ने कई पदों पर वैकेंसी निकाली है। इस भर्ती के द्वारा Scientist Technical Supervisor, Administrative Officer, Technical Assistant, Accountant, Receptionist Cum Telephone Operator, Store Keeper, Junior Hindi Translator, Assistant And Junior Technical Assistant के तहत कई रिक्त पदों पर भर्तियां की जाएंगी। इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए आवेदक NIPER की आधिकारिक वेबसाइट niperhyd.ac.in पर जाकर 2 मार्च, 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

OIP.TGwel85qdDytZ4Opy1M9gwAAAA?w=166&h=180&c=7&r=0&o=5&pid=1

NIPER Recruitment 2022 Eligibility Criteria

NIPER Recruitment 2022 Educational Qualification

  • Technical Supervisor Grade-I- इस पद के लिए आवेदक ने Msc./ M Pharma. का कोर्स किया हो। साथ ही आवेदक को कम से कम 4 साल Research या Teaching Experience होना चाहिए।
  • Technical Supervisor Grade-II- इस पद के लिए आवेदक ने Msc./ M Pharma. का कोर्स किया हो। साथ ही आवेदक को कम से कम 2 साल Research या Teaching Experience होना चाहिए।
  • Administrative Officer- इस पद के लिए आवेदक ने किसी भी स्ट्रीम में Bachelor Degree के साथ ही Assistant Section Officer के तौर पर 5 साल Work Experience होना चाहिए।
  • Technical Assistant Computer Section: इस पद के लिए आवेदक ने Computer Science में Bachelors Degree के साथ ही Data And Website Management के क्षेत्र में कम से कम 3 साल का Experience हासिल किया हो।
  • Receptionist Cum Telephone Operator: इस पद के लिए आवेदक ने किसी भी Disciplinary Subject में Graduation किया होना चाहिए। साथ ही, संबंधित फील्ड में 3 साल Work Experience भी होना चाहिए।
education
  • Store Keeper- किसी भी विषय में Bachelors Degree और 3 साल का Store Maintenance का Experience होना चाहिए।
  • Junior Hindi Translator: इस पद के लिए आवेदक ने हिंदी या अंग्रेजी के साथ खासकर, हिंदी में PG या Graduation किया होना चाहिए।
  • Assistant Grade I- किसी भी Disciplinary Subjects में Graduation होना चाहिए। Establishment/ Administrative में कम से कम 2 साल का Experience होना चाहिए।
  • Assistant Grade II- किसी भी Disciplinary Subjects में Graduation होना चाहिए। Establishment/ Administrative का Experience होना चाहिए।
  • Junior Technical Assistant- इस पद के लिए आवेदक ने Science Stream में 12वीं पास की हो और उसे Computer की पूरी Knowledge होनी चाहिए।

NIPER Recruitment 2022 Age Limit

Scientist/ Technical Supervisor Grade I पद के लिए आवेदक की अधिकतम आयु सीमा 40 साल निर्धारित की गई है। वहीं, Junior Technical Assistant पद के लिए आवोदक की अधिकतम आयु सीमा 27 साल निर्धारित की गई है। बाकी सभी अन्य पदों के लिए आवेदक की अधिकतम आयु सीमा 35 साल तय की गई है।

OIP.Jn1tlj

NIPER Recruitment 2022 Vacancy Details

PostVacancy
Supervisor Grade I3
Supervisor Grade II3
Administrative Officer1
Technical Assistant Computer 1
Accountant2
Receptionist Cum Telephone1
Store Keeper1
Junior Hindi Translator1
Assistant Grade I1
Assistant Grade II3
Junior Technical Assistant4

यह भी पढ़ें:

SAIL Recruitment 2022 में डॉक्टरों के लिए नौकरी, जानें कैसे करें Apply

SSC CHSL Recruitment 2022 के तहत निकली इन पदों पर निकली भर्तियां, यहां देखें डिटेल्स

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here