“MPhil अब मान्यता प्राप्त डिग्री नहीं, स्टूडेंट्स न लें एडमिशन” -UGC ने जारी की चेतावनी

0
65

UGC On MPhil: यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन (UGC) ने स्टूडेंट्स के लिए एक चेतावनी जारी की है। इसमें छात्रों को विश्वविद्यालयों से मास्टर ऑफ फिलॉसफी (MPhil) करने के प्रति आगाह किया गया है। कहा गया है कि वे विश्वविद्यालयों द्वारा प्रस्तावित किसी भी एमफिल प्रोग्राम में एडमिशन न लें क्योंकि इस डिग्री को अब मान्यता प्राप्त नहीं है।

“विश्वविद्यालय उठाएं तत्काल कदम” : UGC

यूजीसी ने विश्वविद्यालयों को 2024-25 सेशन के लिए एडमिशन रोकने के लिए तत्काल कदम उठाने के लिए कहा है। मालूम हो कि यह चेतावनी यूजीसी द्वारा एमफिल पाठ्यक्रम को रद्द करने के बाद आई है। यूजीसी पहले ही एमफिल डिग्री को अवैध घोषित करते हुए उच्च शिक्षण संस्थानों को एमफिल प्रोग्राम पेश नहीं करने का निर्देश दे चुकी है।

यह भी पढ़ें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here