MDL Recruitment 2022: 1500 से अधिक पदों पर निकली भर्तियां, यहां देखें चयन प्रक्रिया

0
557
MDL Recruitment 2022
MDL Recruitment 2022

MDL Recruitment 2022: रक्षा मंत्रालय की सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी Mazagon Dock Shipbuilders Limited (MDL) ने Non-Executive पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। Mazagaon Dock Shipbuilders Limited (MDL) ने Skilled, Semi-Skilled और Semi-Skilled And Special Grade के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक उम्मीदवार 25 जनवरी से 8 फरवरी, 2022 तक MDL की आधिकारिक वेबसाइट mazagondock.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। योग्य उम्मीदवारों की नियुक्ति 3 वर्ष के Contract के आधार पर की जाएगी।

wKHVwFrRMK1WgAAAABJRU5ErkJggg==

MDL Recruitment 2022 Selection Process

Mazagaon Dock Shipbuilders Limited (MDL) में Non-Executive पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन तीन चरणों के आधार पर किया जाएगा। प्रक्रिया के पहले चरण में Written Exam का आयोजन किया जाएगा। Written Exam में उनके प्रदर्शन और उम्मीदवारों के Experience के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। इसके बाद उम्मीदवारों को Trade/Skill Test के लिए बुलाया जाएगा। Final Merit List में उम्मीदवारों के Experience, Written Exam Score और Trade/Skilled Test के अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी।

application

MDL Recruitment 2022 Application Fees

आवेदन करते समय उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करना होगा। आवेदन करते समय उम्मीदवारों को 100 रुपये का शुल्क जमा करना होगा। आवेदन शुल्क का भुगतान उम्मीदवारों को ऑनलाइन माध्यम से करना होगा।

online application

MDL Recruitment 2022 में ऐसे करें आवेदन

चरण-1. सबसे पहले उम्मीदवार MDL की आधिकारिक वेबसाइट mazagondock.in पर जाएं।

चरण-2. होम पेज पर करियर सेक्शन में जाएं।

चरण-3. अब उपलब्ध कराए गए लिंक पर क्लिक कर के अपना Application Form भरें।

चरण-4. अब उम्मीदवारों को पहले Registration Number बनाना होगा।

चरण-5. इसके बाद अपने User Name और Password से Log-In करके उम्मीदवार अपना Application Form भरें।

चरण-6. अब अपने Application Form को Verify कर के Submit कर दें।

चरण-7. अंत में अपने फॉर्म को डाउनलोड कर लें और भविष्य के लिए उसका Print Out निकलवा लें।

यह भी पढ़ें:

OAVS Recruitment 2022 में निकली भर्तियां, यहां देखें Eligibility Criteria

SGPGI Recruitment 2022 में Grade-C के लिए करें आवेदन, 14 फरवरी है आखिरी तारीख

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here