JRHMS Recruitment 2022: स्वास्थ्य विभाग में निकली बंपर भर्तियां, 14 मार्च है आवेदन की आखिरी तारीख

JRHMS Recruitment 2022: झारखंड ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन सोसाइटी में 1141 रिक्त पदों पर भर्तियां की जा रही है। इसमें कई पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। सभी पदों के शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा के बारे में जानें।

0
432
JRHMS Recruitment 2022
JRHMS Recruitment 2022

JRHMS Recruitment 2022: स्वास्थ्य विभाग में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। झारखंड ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन सोसाइटी में रिक्त पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 1141 रिक्त पदों को भरा जाएगा। इच्छुक उम्मीदवार अधिकारिक वेबसाइट jrhms.jharkhand.gov.in पर जाकर 14 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Capture 7

JRHMS Recruitment 2022: Educational Qualification

  • Ayurveda Doctor: अनिवार्य इंटर्नशिप पूरा करने के साथ मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या कॉलेज से BAMS/ GAMS होना चाहिए।
  • Homeopathic Doctor: मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या कॉलेज से BHMS/ DHMS की डिग्री के साथ अनिवार्य इंटर्नशिप पूरी होनी चाहिए।
  • Unani Doctor: अनिवार्य इंटर्नशिप पूरा करने के साथ मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या कॉलेज से BUMS/ GUMS के साथ उम्मीदवार Jharkhand State Ayush Council/ CCIM/ CCH और नई दिल्ली से वैध स्थायी रजिस्ट्रेशन नंबर होना चाहिए।
  • District Urban Health Manager Scheme: 2 वर्ष का पूर्णकालिक Public Health / Social Work / Health Administration / Health Management में पीजी डिग्री/ पीजी डिप्लोमा होना चाहिए।
  • City Urban Health Manager M&E and MIS: इस पद के लिए Computer Application/Management में BE/B.Tech in Statistics/ Demographics/ Economics और Information Technology और Post Graduate Degree होनी चाहिए।
  • City Accounts Officer NUHM: Inter CA/ Inter ICWA/ M.Com/ Finance में MBA होना चाहिए।
  • City Community Process Manager NUHM: इसके लिए उम्मीदवार के पास Social Work/ Management (HR)/ Rural Development/ Economics/ Statistics/ Public Health में फुल टाइम पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री या पीजी डिप्लोमा होना चाहिए।
  • Public Health Manager NUHM: Public Health/Hospital Administration/Management में पीजी डिग्री/ पीजी डिप्लोमा होना चाहिए।
  • District Leprosy Consultant NLEP: इस पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास MBBS/ BAMS/ BHMS डिग्री होना चाहिए।
  • Physiotherapist-NLEP- भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से फिजियोथेरेपी में ग्रेजुएट डिग्री/ डिप्लोमा होना चाहिए।
  • Consultant Routine Immunization State Headquarters: MBBS/ MD/ Hospital Management/ Public Health/ Community Health Administration में पोस्ट ग्रेजुएट या एमबीए होना चाहिए।
education
education

JRHMS Recruitment 2022: Age Limit

JRHMS Recruitment 2022: इन पदों पर आवेदन करने के लिए General वर्ग के उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 35 वर्ष, EWS वर्ग के उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 35 वर्ष, OBC (BC-I & BC-II) वर्ग के उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 37 वर्ष, महिला उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 38 वर्ष और ST/SC वर्ग के उम्मीदवारों की आयु 40 वर्ष होनी चाहिए।

JRHMS Recruitment 2022 Vacancy Details

इस भर्ती प्रक्रिया द्वारा कुल 1141 रिक्त पदों को भरा जाएगा।

PostVacancy
AYUSH Medical Officer323
Block Program Manager21
Block Accounts Manager18
Dentist84
Dental Hygienist66
Dental Assistant160
OT Technician74
Public Health Manager34
Paramedical Worker & Other Posts361

संबंधित खबरें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here