IOCL Recruitment 2022: इंडियन ऑयल में निकली भर्तियां, मार्च में होंगे एग्जाम

0
545
IOCL Recruitment 2022
IOCL Recruitment 2022

IOCL Recruitment 2022: सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के पास एक अच्छा मौका है। Indian Oil Corporation Limited (IOCL) ने Western Region Marketing Division के तहत 570 Technical और Non- Technical Apprentice के पदों के लिए भर्तियां निकाली गई है। इच्छुक अभ्यर्थी IOCL की आधिकारिक वेबसाइट iocl.com पर जाकर 15 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थियों का चयन 21 मार्च को आयोजित होने वाली ऑनलाइन परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।

R90PRZHDfbO7wAAAABJRU5ErkJggg==

IOCL Recruitment 2022 Eligibility Criteria

Educational Qualification

  • Trade Apprentice: इस पद पर आवेजन करने के लिए उम्मीदवार ने NCVT/SCVT द्वारा मान्यता प्राप्त ITI कोर्स किया होना चाहिए।
  • Technician Apprentice: उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त संस्थान/विश्वविद्यालय से संबंधित क्षेत्र में न्यूनतम 50% अंकों के साथ 3 साल का Diploma Course किया होना चाहिए। SC/ST वर्ग के उम्मीदवारों ने 45% अंकों के साथ Diploma Course किया होना चाहिए।
  • Trade Apprentice Accountant: अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवार ने न्यूनतम 50% अंकों के साथ और आरक्षित वर्ग (SC/ST/PwD) के उम्मीदवारों ने 45% अंकों के साथ किसी भी विषय में Graduation किया होना चाहिए।
  • Trade Apprentice-Data Entry Operating (Skilled Certificate Holder): इस पद के लिए उम्मीदवार ने 12वीं कक्षा पास या इसके समकक्ष ‘Domestic Data Entry Opertaor’ में Skill Certificate हासिल किया होना चाहिए।
  • Trade Apprentice- Retail Sales Associate (Skilled Certificate Holder): इस पद के लिए उम्मीदवार ने 12वीं पास की होनी चाहिए।

Age Limit

इन सभी पदों पर आवेदन के लिए आवेदक की न्यूनतम आयु 18 र्ष और अधिकतम आयु 24 वर्ष होनी चाहिए।

Z

IOCL Recruitment 2022 के लिए ऐसे करें आवेदन

चरण-1 सबसे पहले उम्मीदवार IOCL की आधिकारी वेबसाइट iocl.com पर जाएं।
चरण-2 होमपेज पर “Career Section” पर जाकर “Apprentice Post” पर क्लिक करें।
चरण-3 अब पदों से जुड़ी अधिसूचना पर क्लिक करें और इन पदों की अधिसूचना को एक बार पढ़ लें।
चरण-4 अब अपना Application Form भरने के लिए Registration करें।
चरण-5 Application Form के साथ मांगी जा रही सभी जरूरी दस्तावेजों को अपलोड करें।
चरण-6 अब Application Fees का भुगतान करें और Application Form की अच्छे से Verify कर लें।
चरण-7 अब अपने Application Form को “Submit” पर क्लिक कर के जमा कर दें।
चरण-8 अंत में अपने Application Form को डाउनलोड करें और उसका Print Out निकाल लें।

यह भी पढ़ें:

NHM Recruitment 2022 में निकली भर्तियां, यहां से करें आवेदन

Indian Coast Guard Recruitment के तहत निकली 96 भर्तियां, 10वीं पास करें आवेदन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here