JKBOSE Kashmir Division का परिणाम जारी, यहां क्लिक कर के देखें अपना रिजल्ट

0
208
JKBOSE Kashmir Division Result
JKBOSE Kashmir Division Result

Jammu And Kashmir Board Of Education: JKBOSE Kashmir Division के 12वीं का रिजल्ट 2021-22 घोषित कर दिया गया है। जो भी छात्र JKBOSE Kashmir Division के परीक्षाओं में उपस्थित हुए थे, वे अब अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट jkbose.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। कश्मीर डिविजन का परिणाम indiaresults.com पर भी जारी कर दिया गया है।

JKBOSE

यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि आधिकारिक वेबसाइट पर अभी नाम से खोज करने का विकल्प सक्रिय नहीं हुआ है। इस मामले में, छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे अपने JKBOSE कश्मीर डिविजन कक्षा 12वीं का परिणाम 2021-22 की जांच करने के लिए अपने रोल नंबर से सर्च करें। ट्रैफिक ज्यादा होने के कारण जम्मू-कश्मीर बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट इस समय काम नहीं कर रही होगी तो घबराने की जरूरत नहीं है।

लड़कियों ने मारी बाजी

इस बार कश्मीर डिविजन के परिणाम की घोषणा होने के बाद पता चला है की लड़कियों ने लड़कों को पछाड़ दिया है। इस साल बारहवीं कक्षा की परीक्षा में 75% छात्र पास हुए हैं। JKBOSE के अधिकारियों के अनुसार, सत्र 2021-22 में 72,180 छात्रों ने परीक्षा दी थी, जिसमें 54,075 छात्रों ने उत्तीर्ण किया है। साथ ही अधिकारी ने यह भी बताया कि सफल उम्मीदवारों में 72% छात्र और 78% छात्राएं हैं।

CBSE STUDENT

JKBOSE Kashmir Division का परिणाम ऐसे करें चेक

चरण-1: सबसे पहले छात्र JKBOSE की आधिकारिक वेबसाइट jkbose.nic.in पर जाएं।
चरण-2: होम पेज पर रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।
चरण-3: अब कश्मीर डिविजन विकल्प पर क्लिक करें।
चरण-4: इसके बाद छात्र अपना रोल नम्बर और पासवर्ड भर के सबमिट करें।
चरण-5: इसके बाद आपका रिजल्ट आपके सामने खुल जाएगा।
चरण-6: अंत में अपने रिजल्ट को चेक करें और डाउनलोड कर लें।

Coffee Tutorial YouTube Thumbnail 2 4

यहां क्लिक कर के देखें अपना रिजल्ट

संबंधित खबरें:

JKBOSE Kashmir Division 2021 का परिणाम जल्द होगा जारी, यहां देखें सभी Updates

JKBOSE ने जारी किया सत्र 2021-22 का परिणाम, लड़कियों ने मारी बाजी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here