Jamia Millia Islamia के Distance और Online कोर्स के लिए आवेदन शुरू, यहां देखें कोर्स और उनकी फीस

0
452
Jamia Millia Islamia Update
Jamia Millia Islamia

Jamia Millia Islamia में Distance Education या Online Education के लिए एडमिशन प्रोसेस शुरू हो गया है। JMI की ओर से UG, PG, Diploma और Certificate कोर्स के लिए Distance Education और Online Education की एडमिशन प्रक्रिया शुरू की गई है। इन कोर्स में एडमिशन लेने के इच्छुक छात्र Jamia Millia Islamia की आधिकारिक वेबसाइट jmicoe.in पर जाकर 25 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यह प्रक्रिया 2 मार्च से शुरू कर दी गई है।

Jamia Millia Islamia

8 अप्रैल तक कराना होगा Document Verification

Jamia Millia Islamia द्वारा जारी किए गए शेड्यूल के अनुसार आवेदन की प्रक्रिया 25 मार्च तक जारी रहेगी। जिसके बाद 28 मार्च से 8 अप्रैल के बीच छात्रों को यूनिवर्सिटी आकर अपना Document Verification कराना होगा और 10 अप्रैल तक फीस जमा कर के एडमिशन लेना होगा। सभी आवेदक यह भी ध्यान रखें कि 10 अप्रैल के बाद एडमिशन बंद हो जाएंगे।

Jamia Millia Islamia

Jamia Millia Islamia के Online और Distance Course के लिए ऐसे करें अप्लाई

  • सबसे पहले उम्मीदवार JMI की आधिकारिक वेबसाइट jmicoe.in पर जाएं।
  • होम पेज पर दिए गए “Admission” पर जाएं और “Click Here To Apply For Admission To Post-Graduate, Under- Graduate, Diploma And Certificate Programmes (CDOE)(2021-22)” पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आप नए पेज पर आ जाएंगे।
  • अब “New Registration” पर क्लिक करें।
  • यहां मांगी जा रही सभी जानकारियां दर्ज करें।
  • अब सभी जरूरी दस्तावेजों की स्कैन कॉपी अपलोड करें।
  • इसके बाद अपने आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • एक बार अपने फॉर्म को Verify करें और फिर “Submit” पर क्लिक कर दें।
  • अंत में अपने फॉर्म को डाउनलोड करें और इसका Print Out निकलवा लें।
online application

JMI कोर्स और उसकी फीस

CourseFees
B.A7,200
B.Com7,200
BBA8,800
M.Com12,000
MA10, 000/ 12,000/ 16,000
PG Diploma15,500/ 20,000
Diploma6,000
Certificate8,000/ 6,000

संबंधित खबरें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here