SSC JE 2019 Result Declared: जारी किया गया रिजल्ट, ऐसे करें चेक

0
216
SSC JE 2019 Result Declared
SSC JE 2019 Result Declared

SSC JE 2019 Result Declared: Staff Selection Commission ने SSC JE 2019 का Final Result जारी कर दिया है। परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। SSC JE 2019 में कुल 1,152 उम्मीदवारों का चयन किया गया है। SSC JE Final Result 2019, Paper I और Paper II के आधार पर तैयार किया गया है। SSC JE 2019 रिजल्ट में उम्मीदवारों का नाम, रोल नंबर और श्रेणी दी गई है, जो उम्मीदवार SSC JE 2019 में पास हुए हैं उन्हें सरकार के विभागों में Junior Engineer के पद पर नियुक्त किया जाएगा।

Capture 23

SSC JE 2019 Result ऐसे करें चेक

चरण 1. सबसे पहले उम्मीदवार SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं।
चरण 2. होमपेज पर “Latest News” के “Junior Engineer (Civil, Mechanical, Electrical And Quantity Surveying & Contracts) Examination, 2019 – Declaration Of Final Result” पर क्लिक करें।
चरण 3. SSC JE Final Result 2019 के लिए उम्मीदवार सूची में अपना Roll Number चेक करें।
चरण 4. अंत में SSC JE Final Result 2019 डाउनलोड करें और भविष्य के लिए उसका Print Out निकलवा लें।

Capture 22

SSC JE परीक्षा के आयोजन द्वारा कई पदों पर होती हैं भर्तियां

SSC JE परीक्षा का आयोजन SSC (Staff Selection Commission) द्वारा किया जाता है। इस परीक्षा के माध्यम से सरकार के अलग-अलग विभागों, मंत्रालयों और संगठनों में Engineers की विभिन्न शाखाओं पर नियुक्ति की जाती है। इसमें Civil, Mechanical, Electrical और Quantity Serving And Contract Based Junior Engineers के पद पर भर्ती की जाती है।

SSC Result 2022

यह भी पढ़ें:

MPSC Answer Key 2022 हो चुकी है जारी, 3 फरवरी तक दर्ज कराएं आपत्ति

Indian Navy SSC Officer के 50 पदों पर निकली वैकेंसी, Interview के आधार पर होगा चयन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here