Indian Coast Guard Recruitment के तहत निकली 96 भर्तियां, 10वीं पास करें आवेदन

0
384
Indian CG Recruitment
Indian CG Recruitment

Indian Coast Guard Recruitment: Indian Coast Guard ने सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले उम्मीदवारों के लिए सूचना जारी की है। इस सूचना के अनुसार Indian Coast Guard Recruitment के तहत कुल 96 पदों पर भर्तियां की जा रही हैं जिसमें Engine Driver, Sarang Laskar, Fire Engine Driver, Fireman, Civilian Motor Transport Driver, Motor Transport Fitter, Store Keeper Grade B, Spray Painter, Motor Transport Mechanic, Laskar, Multi Tasking Staff (MTS) और General Central Service Group C के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार Indian Coast Guard की आधिकारिक वेबसाइट indiancoastguard.gov.in पर जाकर 31 जनवरी, 2022 तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

vN3vFvZWn5gAAAAASUVORK5CYII=

Indian Coast Guard Recruitment 2022 Eligibility Criteria

Indian Coast Guard Recruitment 2022 Educational Qualification & Age Limit

  • Engine Driver – उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होने के साथ Engine Driver का Experience Certificate होना चाहिए। इस पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए।
  • Sarang Laskar– उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होने के साथ Sarang का Experience Certificate होना चाहिए। इस पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए।
  • Fire Engine Driver – 10वीं पास होने के साथ Heavy Vehicle Driving License और किसी निजी या सरकारी संगठन/संस्थान में भारी वाहन चलाने का 3 साल का Experience होना चाहिए। इस पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए।
  • Fireman- इस पद पर आवेदन करने वाला उम्मीदवार 10वीं उत्तीर्ण और शारीरिक रूप से स्वस्थ होने के साथ ही सभी प्रकार के भारी भरकम कामों को करने में सक्षम होना चाहिए। इस पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 27 वर्ष होनी चाहिए।
  • Civilian Motor Transport Driver – उम्मीदवार को 10वीं उत्तीर्ण और भारी और हल्के दोनों ही प्रकार के Motor Vehicle लिए Valid Driving Licence होना चाहिए, साथ ही उमीमदवार को दो साल का Experience होना भा अनिवार्य है। इस पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 27 वर्ष होनी चाहिए।
  • Motor Transport Fitter– उमीमदवार को 10वीं पास होने के साथ Automobile Workshop में 2 साल का Experience होना चाहिए। इस पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष होनी चाहिए।
  • Store Keeper Grade B – उम्मीदवार को 12वीं पास और स्टोर संभालने का 1 साल का Experience होना चाहिए। इस पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष होनी चाहिए।
  • Spray Painter – इस पद के लिए उम्मीदवार ITI के साथ 10वीं पास होना चाहिए। इस पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष होनी चाहिए।
  • Motor Transport Mechanic – उम्मीदवार ने 10वीं या समकक्ष परीक्षा उतीर्ण की होनी चाहिए, साथ ही Automobile Workshop में 2 साल का अनुभव होना चाहिए। इस पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष होनी चाहिए।
  • लस्कर – उम्मीदवार ने 10वीं पास की हो और साथ ही Boat Service में 3 साल का Experience हो। इस पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 27 वर्ष होनी चाहिए।
  • Multi Tasking Staff– 10वीं पास और Office Attendant के तौर पर 2 साल का अनुभव होना चाहिए। इस पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 27 वर्ष होनी चाहिए।
  • General Central Service Group C – उम्मीदवारों ने 10वीं पास की हो या उसके पास ITI का Certificate होना चाहिए। इस पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 27 वर्ष होनी चाहिए।
Z

Indian Coast Guard Recruitment 2022 Selection Process

Indian Coast Guard Recruitment 2022 के इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन Written Exam और Trade/Skill Test के आधार पर किया जाएगा।

Indian Coast Guard Recruitment 2022 Vacancy Details

Indian Coast Guard Recruitment 2022 में कुल 96 पदों पर भर्तियां की जा रही हैं। जो कि नीचे टेबल में दी गई हैं।

PostsSeats
Engine Driver05
Sarang Laskar02
Fireman Engine Driver 05
Fireman53
Civilian Motor Transport Driver11
Motor Transport Fitter05
Store Keeper Grade B03
Spray Painter 01
Motor Transport Mechanic 01
Laskar Group C05
Multi Tasking Staff Group C03
General Central Service Group C 01

यह भी पढ़ें:

UPSSSC Recruitment 2022 में निकाली गई कई भर्तियां, यहां जानें Eligibility Criteria

BARC Recruitment 2022 के तहत निकली भर्तियां, बिना परीक्षा मिलेगी नौकरी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here