IIT JAM 2022 Answer Key: जानें आपत्ति दर्ज कराने का तरीका, 25 फरवरी तक दर्ज कराएं आपत्ति

0
507
IIT JAM 2022 Answer Key
IIT JAM 2022 Answer Key

IIT JAM 2022 Answer Key: IIT Roorkee ने Joint Admission Test For Masters (JAM) 2022 की आंसर-की जारी कर दी है। उम्मीदवार 25 फरवरी तक आंसर-की के खिलाफ आपत्तियां दर्ज करा सकते हैं। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jam.iitr.ac.in के माध्यम से आंसर-की चेक कर सकते हैं। JAM की परीक्षा में 7 पेपर शामिल हैं, Bio-Technology, Chemistry, Economics, Maths, Geology, Physics और Mathematical Statics। इन सभी विषयों के लिए IIT JAM 2022 Answer Key जारी की गई है। IIT JAM 2022 का रिजल्ट 22 मार्च को जारी किए जाने की उम्मीद है।

jam2022 logo 1

IIT JAM 2022 Answer Key कैसे करें डाउनलोड?

चरण 1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jam.iitr.ac.in पर जाएं।

चरण 2. होम पेज पर “JAM 2022 Question Paper And Answer Key” लिंक पर क्लिक करें।

चरण 3. अपने विषय के अनुसार आंसर-की लिंक पर क्लिक करें।

चरण 4. अब आपका IIT JAM 2022 Answer Key आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगी।

चरण 5. अंत में इसे डाउनलोड कर लें।

result

शुल्क का करना होगा भुगतान

उम्मीदवारों को आपत्ति दर्ज कराने के लिए 500 रुपये का भुगतान करना होगा। लेकिन यदि उम्मीदवार की आपत्ति सही पाई जाती है तो उम्मीदवार से लिया गया शुल्क वापस कर दिया जाएगा। IIT JAM 2022 Response Sheet और प्रश्न पत्र पहले ही जारी किया जा चुका है। JAM 2022 परीक्षा 13 फरवरी को Computer Based Test (CBT) मोड में आयोजित की गई थी।

IIT और IIS में अपने पसंद के विषय में कर सकेंगे कोर्स

परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को देश के उच्च संस्थानों में दाखिला मिलता है। इसमें M.Sc (Two Year), Joint M.Sc.-PhD, M.Sc.-PhD. Dual Degree के साथ ही कई Bachelor’s Courses शामिल है। अपनी योग्यता के अनुसार उम्मीदवारों को देश के IIT जैसे IIT Bhilai, IIT Bhubaneshwar, IIT Jodhpur, IIT Bombay, IIT Delhi, IIT Dhanbad, IIT Gandhinagar, IIT Guwahati, IIT Hyderabad, IIT Indore, IIT Jammu, IIT Jodhpur, IIT Kanpur, IIT Kharagpur, IIT Madras, IIT Mandi, IIT Palakkad, IIT Patna, IIT Roorkee, IIT Ropar, IIT Tirupati, IIT Varanasi और साथ ही Indian Institute Of Science (IIS) Bangalore में M.sc. व PhD. Courses करने का मौका मिलता है।

संबंधित खबरें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here