HSEE 2022: IIT Madras ने जारी किया पूरा शेड्यूल, 9 मार्च से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया

IIT Madras में, ह्यूमैनिटीज और सोशल साइंस प्रवेश परीक्षा (HSEE 2022) के लिए शेड्यूल जारी कर दिया गया है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर HSEE 2022 के लिए 9 मार्च, 2022 तक आवेदन कर सकते हैँ।

5
560
HSEE 2022
HSEE 2022

IIT Madras की ओर से Humanities And Social Science Entrance Exam (HSEE 2022) के लिए शेड्यूल जारी कर दिया गया है। HSEE 2022 के लिए आवेदन प्रक्रिया 9 मार्च यानी आज से शुरू हो चुकी है। इस कोर्स में एडमिशन कराने की इच्छा रखने वाले छात्र आधिकारिक वेबसाइट hsee.iitm.ac.in. पर जाकर 27 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। HSEE के माध्यम से IIT Madras में पांच साल के Integrated Masters Of Arts कोर्स में एडमिशन मिलेगा।

IIT Madras Logo.svg

Application Fees

इसमें आवेदन करने के लिए छात्रों को निर्धारित किए गए आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। इसके लिए अनारक्षित वर्ग के छात्रों को 2400 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा। वहीं, SC/ ST/ PwD वर्ग के छात्रों को 1200 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा।

application

HSEE 2022 Exam Schedule

  • आवेदन की शुरूआती तारीख : 09 मार्च 2022
  • आवेदन की आखिरी तारीख : 27 अप्रैल 2022
  • HSEE 2022 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की तारीख : 30 मई से 12 जून
  • HSEE 2022 परीक्षा की तारीख : 12 जून
  • आंसर की जारी होने की तारीख : 23 जून
  • HSEE 2022 रिजल्ट जारी होने की तारीख : 29 जून
  • सीट अलॉटमेंट की तारीख : 7 जुलाई
online application

HSEE 2022 के लिए ऐसे करें आवेदन

  • सबसे पहले छात्र आधिकारिक वेबसाइट hsee.iitm.ac.in. पर जाएं।
  • होमपेज पर आवेदन से जुड़े लिंक पर क्लिक करें।
  • अब Application Form में मांगी जा रही सभी जानकारियां दर्ज करें।
  • इसके बाद मांगे जा रहे सभी दस्तावेजों की स्कैन कॉपी अपलोड करें।
  • अब अपने आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • एक बार अपने फॉर्म के Verify करें और फिर “Submit” कर दें।
  • अंत में अपने फॉर्म को डाउनोलड करें और इसका Print Out निकलवा लें।

संबंधित खबरें:

5 COMMENTS

  1. whoah this blog is wonderful i really like reading your articles. Keep up the great paintings! You realize, a lot of people are hunting round for this info, you could help them greatly.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here