GPSSB Recruitment: गुजरात ग्राम पंचायत में निकली हजारों भर्तियां, यहां जानें सभी डिटेल्स

0
333
GPSSB Recruitment 2022
GPSSB Recruitment 2022

GPSSB Recruitment 2022: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है। Gujarat Panchayat Service Selection Board (GPSSB) ने ग्राम पंचायत सचिव के लिए उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार GPSSB की आधिकारिक वेबसाइट gpssb.gujarat.gov.in या ojas.gujarat.gov.in पर जाकर 15 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती प्रकिया द्वारा कुल 3,437 रिक्त पद भरे जाएंगे।

ZjR3BHv0f8gAAAABJRU5ErkJggg==

GPSSB Recruitment 2022 Eligibility Criteria

इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से Higher Secondary School Certificate या इसके समकक्ष कोई योग्यता होनी चाहिए। उम्मीदवार के पास Computer, Hindi और Gujarati Language का भी ज्ञान होना आवश्यक है। 

GPSSB Recruitment 2022 Age Limit

इन पदों पर आवेदन करने के लिए General Category के उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 36 वर्ष होनी चाहिए। वहीं, OBC Category के उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 39 वर्ष होनी चाहिए और SC, ST Category के उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 41 वर्ष होनी चाहिए।

application

GPSSB Recruitment 2022 Application Fees

इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को निर्धारित किए गए आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। इसमें General Category के उम्मीदवारों के लिए 100 रुपये और अन्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं है।

Coffee Tutorial YouTube Thumbnail 2 4

GPSSB Recruitment 2022 में कैसे करें आवेदन?

चरण 1. सबसे पहले उम्मीदवार GPSSB की आधिकारिक वेबसाइट gpssb.gujarat.gov.in या ojas.gujarat.gov.in पर जाएं।

चरण 2. होम पेज पर दिखाई दे रहे भर्ती लिंक पर क्लिक करें।

चरण 3. अब यहां मांगी जा रही सभी जानकारियां दर्ज करें।

चरण 4. इसके बाद अपना Registration करें।

चरण 5. अब अपने ID और Password से Login करें।

चरण 6. अब अपने Application Form में सभी जानकारियां भरें और सभी आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करें।

चरण 7. इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें।

चरण 8. एक बार अपने Application Form को Verify करे और फिर “Submit” करें।

चरण 9. अंत में Application Form को डाउनलोड करें और इसका Print Out निकलवा लें।

संबंधित खबरें:

GPSSB में निकली 344 भर्तियां, Graduated उम्मीदवार करें आवेदन

UP NHM CHO के पद पर निकली 4 हजार से अधिक भर्तियां, 14 फरवरी तक करें Apply

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here