BEL Recruitment 2022: भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड में निकली भर्तियां, 4 फरवरी है आखिरी तारीख

0
330
BEL Recruitment 2022
BEL Recruitment 2022

BEL Recruitment 2022: Bharat Electronics Limited (BEL) ने Project Engineer समेत कई पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 27 जनवरी, 2022 से शुरू हो चुकी है। योग्य उम्मीदवार BEL की आधिकारिक वेबसाइट bel-india.in/ पर जाकर 4 फरवरी, 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसमें कुल 247 रिक्त पदों के लिए भर्तियां जारी की गई हैं।

OIP.yVRmZBN T1HKFN408FyPCAAAAA?w=248&h=114&c=7&r=0&o=5&dpr=1.25&pid=1

BEL Recruitment 2022 Eligibility Criteria

Project Engineer/ Trainee Head- इस पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को कम से कम 55% अंकों के साथ B.Tech/ BE या B.Sc होना चाहिए।

Trainee Officer- इस पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास MBA Degree होना आवश्यक है।

education
education

Age Limit

Project Engineer के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की अधिकतम आयु 32 साल होनी चाहिए और अन्य पदों के लिए उम्मीदवार की आयु 28 साल से ज्यादा नहीं होना चाहिए। बाकि,आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलेगी।

BEL Recruitment 2022 Application Fees

प्रोजेक्ट इंजीनियर के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को 500 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा और अन्य पदों पर आवेदन करने के लिए 200 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा।

BEL Recruitment 2022 Vacancy Details

इस भर्ती प्रक्रिया द्वारा BEL के कुल 247 रिक्त पदों पर भर्तियां की जाएंगी। इसमें प्रोजेक्ट इंजीनियर के 67, ट्रेनी इंजीनियर के 169 और ट्रेनी ऑफिसर के 11 पदों पर वैकेंसी निकली है।

result

BEL Recruitment 2022 में कैसे करें अप्लाई?

  • चरण-1. सबसे पहले उम्मीदवार BEL की आधिकारिक वेबसाइट bel-india.in पर जाएं।  
  • चरण-2. अब होम पेज पर “Career Tab” से “Vacancy Notification” लिंक पर क्लिक करें।
  • चरण-3. इसके बाद “Apply Now” पर क्लिक करें।
  • चरण-4 अब मांगे गई सभी जानकारी भरें और दस्तावेजों की Scan Copy अपलोड करें।
  • चरण-5. इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें। 
  • चरण-6. अब अपने फॉर्म को जमा करने से पहले एक बार Verify कर लें और जमा कर दें।
  • चरण-7. अंत में अपने फॉर्म को डाउमलोड करे और भविष्य के लिए उसका Print Out निकाल लें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here