Assam Police Recruitment: 8वीं पास आवेदकों के लिए शानदार मौका, 400 से अधिक पदों पर निकली भर्तियां

Assam Police Recruitment 2022: असम पुलिस में 487 पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं। यह 8वीं, 10वीं और 12वीं पास उम्मीदवारों के लिए सुनहरा मौका है।

0
363
Assam Police Recruitment
Assam Police Recruitment

Assam Police Recruitment: पुलिस की नौकरी करने की चाह रखने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर है। असम पुलिस ने Fire And Emergency Services के लिए Constable, Squad Commander और ड्राइवर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन जारी किया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार वेबसाइट slprbassam.in पर जाकर 17 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 487 सीटों को भरा जाएगा।

download 17 5

Assam Police Recruitment: Educational Qualification

  • Constable (WO/ WT/ OPR)– इस पद के लिए उम्मीदवार ने किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से Chemistry, Physics और Maths (PCM) के साथ कक्षा 12वीं उत्तीर्ण की होनी चाहिए।
  • Assistant Squad Commander- इस पद के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से Physics, Chemistry और Maths (PCM) विषयों के साथ कक्षा 12वीं पास होना चाहिए।
  • Driver Operator– इसके लिए उम्मीदवार 8वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। साथ ही Assam के Recognized Authority द्वारा HMV (Heavy Motor Vehicle) के लिए Valid Driving License होना चाहिए।
  • Constable (UB)– किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से HSSLC या कक्षा 12वीं उत्तीर्ण होनी चाहिए।
  • Constable (Messenger)– किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से HSLC या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए। साथ ही LMV, MMV और HMV के लिए Valid Driving License होना चाहिए।
  • Constable (Carpenter)– किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से 10वीं या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होने के साथ संबंधित ट्रेड में ITI होना चाहिए।
  • Constable (Dispatch Rider)– किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से HSLC या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण हो। साथ ही LMV, MMV और HMV के लिए Valid Driving License होना चाहिए।
Coffee Tutorial YouTube Thumbnail 19

Assam Police Recruitment: Age Limit

जारी किए गए रिक्त पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों को आयु सीमा का भी ध्यान रखना होगा। इसमें Assistant Squad Commander के पद पर आवदेन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 24 वर्ष होनी चाहिए। वहीं, अन्य सभी पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष होनी चाहिए।

Assam Police Recruitment: Selection Process

इन पदों पर उम्मीदावरों का चयन कई चरणों के आधार पर किया जाएगा। इसके लिए उम्मीदवारों को Physical Strength Test (PST), Physical Endurance Test (PET), Medical Test आदि से गुजरना होगा। इसके बाद ही Final Merit List में उम्मीदवारों का नाम दिया जाएगा।

Assam Police Recruitment: Important Dates

आवेदन करने की प्रारंभिक तारीख : 16 फरवरी, 2022 
आवेदन करने की अंतिम तारीख : 17 मार्च, 2022 

Assam Police Recruitment: Vacancy Details

इस भर्ती प्रक्रिया द्वारा कुल 487 रिक्त पदों को भरा जाएगा। नीचे दिए टेबल में आप रिक्त पदों की डिटेल देख सकते हैं।

PostVacancy
Constable (WO/ WT/ OR)441
Constable (UB) 2
Constable (Messenger)14
Constable (Carpenter)3
Constable (Dispatch Rider)10
Assistant Squad Commander5
Driver Operator12
online application

Assam Police Recruitment के लिए कैसे करें आवेदन?

  1. सबसे पहले उम्मीदावर आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  2. होमपेज पर भर्ती से जुड़े लिंक पर क्लिक करें।
  3. अब Application Form में मांगी जा रही सभी जानकारियां दर्ज करें।
  4. इसके बाद मांगे जा रहे सभी दस्तावेजों की स्कैन कॉपी अपलोड करें।
  5. अब अपने आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  6. एक बार अपने फॉर्म को Verify करें और फिर “Submit” पर क्लिक कर दें।
  7. अंत में अपने फॉर्म को डाउनलोड करें और इसका Print Out निकलवा लें।

संबंधित खबरें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here