108MPकैमरा क्‍वालिटी के साथ PocoX4 Pro लॉन्‍च, जानें यूजर्स को SmartPhone में क्‍या मिलेगा खास ?

0
396
POCO
POCO

Poco X4 Pro: स्‍मार्ट फोन निर्माता कंपनी Poco ने अपने यूजर्स के इंतजाम को खत्म करते हुए PocoX4 Pro 5G सीरिज लॉन्‍च कर दी है। X4 Pro के जरिये कंपनी पहली बार 108 एमपी कैमरा क्‍वालिटी का फोन बाजार में उतार रही है।

वहीं ये 5G कनेक्टिविटी के साथ Qualcomm, Smardragon 695 SOC 5000 mAh की बैटरी के साथ फास्‍ट चार्जिंग सर्पोट भी देता है। इसकी खासियत इसका लाइट वेट और स्‍टाइलिश लुक का होना है। जिसे स्‍मार्ट फोन यूजर्स खूब पसंद करते हैं। वहीं बैटरी बैकअप और अपडेट ऑपरेटिंग सिस्‍टम के साथ ये मार्केट में दिग्‍गज मोबाइल कंपनियों को टक्‍कर दे सकता है।

POCO 2
POCO

Poco X4 Pro: Poco X4 Pro 5G की कीमत

इसकी कीमत 6GB + 128GB रैम और स्टोरेज मॉडल के लिए लगभग 25,300 रुपये और 8GB + 256GB वैरिएंट की कीमत लगभग 29,500 रुपये तय की गई है। यह स्मार्टफोन लेजर ब्लैक, लेजर ब्लू और नए POCO येलो कलर ऑप्शन में मिलेगा। Poco X4 Pro 5G स्‍मार्टफोन को 2 मार्च से ऑनलाइन और ऑफलाइन रिटेलर्स से भी खरीद सकेंगे।हालांकि भारतीय बाजार में कंपनी स्‍मार्ट फोन कब तक उतारेगी, इसकी जानकारी नहीं दी गई है।

pocob
POCO

Pro 4G के स्‍पेसिफिकेशंस
स्‍मार्ट फोन में 6.43 इंच का फुल-HD+ एमोलेड डिस्प्ले है, जिसमें 1000 की निट्स ब्राइटनेस, 90Hz रिफ्रेश रेट और 180Hz का टच सैंपलिंग रेट है। मीडियाटेक हीलियो G96 प्रोसेसर है, जिसे 8GB तक LPDDR4x रैम के साथ जोड़ा गया है। इसमें भी डायनैमिक रैम फीचर है, जिससे रैम को 11जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। अल्ट्रावाइड कैमरा और मैक्रो कैमरा दिए गए हैं। यह 256GB तक स्टोरेज ऑफर करता है, जिसे एसडी कार्ड के जरिए (1TB तक) बढ़ाया जा सकता है। FM रेडियो, 3.5mm हेडफोन जैक IR ब्लास्टर जैसे फीचर भी दिए गए हैं। सेल्फी कैमरा 16 मेगापिक्सल का है। फोन में 5,000mAh की बैटरी है, जिसमें 33W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है।

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here