मालूम पड़ता है कि अब एटीएम से दो हजार के नोट नहीं निकलेंगे। खबर के अनुसार रिजर्व बैंक से दो हजार के नोट मिलने बंद हो गए हैं। पांच महीनों से कोई नोट नहीं आई है। वहीं बैंक भी एटीएम मशीन से दो हजार के नोट वाले कैलिबर निकाल रहे हैं। कैलिबर निकालने का काम सबसे पहले सेण्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया ने किया है। सेंट्रल बैंक अपने 58 एटीएम मशीन से कैलिबर निकाल चुका है। अन्य बैंकों का भी कहना है कि अब एटीएम में सिर्फ 100, 200 व 500 रुपये के नोट ही लोड किए जा रहे है।

नोट छपने हुए बंद 

सेंट्रल बैंक के प्रमुख मण्डल एलबी झा के अनुसार, लंबे समय से आरबीआई की तरफ से दो हजार के नोट नहीं मिल रहे हैं। बाजार में भी दो हजार के नोट बहुत कम ही दिख रहे हैं। झा के मुताबिक आरबीआई ने दो हजार के नोट की छपाई बंद कर दी है। इस कारण 58 एमटीएम मशीन से दो हजार की नोट के कैलिबर हटा कर 500 के लगाए गए है।

पांच महीने से नहीं मिली 2 हजार की नोट

यूनियन बैंक का कहना है कि एटीएम मशीन में 500, 200 व 100 के नोट भी डाले जा रहे है। आरबीआई से दो हजार की नोट आने की उम्मीद भी नजर नहीं आ रही है। क्योंकि बीते  पांच महीने से एक बार भी दो हजार के नोट के बंण्डल नहीं आए है।

बड़ौदा यूपी बैंक के रीजन-एक के क्षेत्रीय प्रबन्धक के अनुसार, आरबीआई से दो हजार के नोट नहीं आने से बड़ा भुगतान लेने वाले खाताधारकों को भी 500 रुपये व 100 रुपये के ही नोट दिए जा रहे हैं। पीएनबी के एजीएम संतोष कुमार यादव का कहना है कि दो हजार के नोट का संकट हर जगह है। शाखाओं में जमा करने के लिए आने वाली दो हजार के नोट को एटीएम में भरा नहीं जा सकता है। 

पुराने नोट को रीसाइकिल कर के किया जा रहा है इस्तेमाल

आरबीआई से दो हजार के नोट की आवक नहीं हो रही है। शाखाओं में कुछ ही नोट आ रहे हैं। उसे  ही रीसाइकिल कर बड़े भुगातान लेने वाले ग्राहकों को दिया जा रहा है। दो हजार के नोट आरबीआई से आएंगे या नहीं इस पर कुछ कहा नहीं जा सकता है। यह पालिसी का मामला है। यही वहज है कि किसी भी एटीएम में दो हजार के नोट नहीं लोड किए जा रहे हैं। सिर्फ 500, 200, व 100 के नोट ही भरे जा रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here