Sensex Today : गिरावट के साथ खुला Share Market, सेंसेक्स 58 हजार के पार खुला

0
231
share market
Sensex Today

Sensex Today : Share Market आज महीने के पहले दिन और सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को गिरावट के साथ खुला, Bombay Stock Exchange का प्रमुख Index Sensex 394.26 अंक या 0.67 फीसदी की गिरावट के साथ 58732.10 के स्तर पर खुला। वहीं National Stock Exchange का Nifty 110 अंकों (0.62 फीसदी) की गिरावट के साथ 17508.20 के स्तर पर खुला।


ये हैं आज के गेनर्स और लूजर्स

आज शुरुआती कारोबार के दौरान Power Grid, NTPC, M&M and Bajaj Auto हरे निशान में खुला, वहीं Reliance, Hindustan Unilever, Kotak Bank, Dr Reddy’s, L&T, UltraTech Cement, Nestle India, TCS, ITC, Infosys, IndusInd Bank, Axis Bank, Bajaj Finance, Tech Mahindra, Asian Paints, SBI, Tata Steel, Bharti Airtel, HDFC, Titan, Sun Pharma, HCL Tech, ICICI Bank, HDFC Bank, Bajaj Finserv and Maruti के शेयर लाल निशान पर खुले।

वहीं एक दिन पहले गुरुवार को शेयर बाजार सपाट रहा, सेंसेक्स 43.29 अंक या 0.07 फीसदी की बढ़त के साथ 59,456.56 के स्तर पर खुला। वहीं निफ्टी 8.10 अंकों (0.05 फीसदी) की मामूली बढ़त के साथ 17,719.40 के स्तर पर खुला।

पिछले सत्र में गिरावट के साथ बंद हुआ बाजार

पिछले सत्र में शेयर बाजार दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद लाल निशान पर बंद हुआ। सेंसेक्स 286.91 अंकों (0.48 फीसदी) की गिरावट के साथ 59,126.36 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 93.15 अंक (0.53 फीसदी) की गिरावट के साथ 17,618.15 के स्तर पर बंद हुआ था।


इन कंपनियों का बढ़ा बाजार पूंजीकरण

पिछले सप्ताह सेंसेक्स की 10 कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में कुल 1,56,317.17 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ। ये कंपनियां हैं, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फाइनेंस, भारती एयरटेल और कोटक महिंद्रा बैंक, वहीं पहले स्थान पर रिलायंस इंडस्ट्रीज रही।

ये भी पढ़ें :

Sensex Today : Share Market में आज गिरावट, सेंसेक्स 80 अंकों की गिरावट के साथ 59,358.50 पर खुला

Festive Season पर Panasonic ने उत्पादों पर पेश किए कई आकर्षक Offers

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here