Russia Ukraine War: गुरुवार को सोने के दाम में हुई 1,400 रुपये की बढ़ोत्तरी, अगले 2 साल में 62,000 रुपये तक हो सकती है कीमत

0
522
The effect of the Russia Ukraine War on gold
The effect of the Russia Ukraine War on gold

Russia Ukraine War: दुनिया में जब कहीं भी युद्ध छिढ़ता है तो इसका प्रभाव पूरे विश्‍व की इकोनमी पर पड़ता है और महंगाई बढ़ जाती है। जब महंगाई बढ़ती है तो जाहिर सी बात है कि सोने की कीमतें भी बढ़ जाती हैं। विशेषज्ञों के मुताबिक यूक्रेन और रूस के युद्ध के कारण इस साल सोने की कीमत 55,000 रुपये और अगले साल 62,000 रुपये तक पहुंच सकती है। बता दें कि आज सोने के भाव में 1,400 रुपये की बढ़ोत्तरी हुई और जिसके बाद 10 ग्राम सोने की कीमत 51,750 रुपये हो गई है।

Russia Ukraine War: सोने में 2.25 फीसदी की तेजी

HDFC Securities के सीनियर एनालिस्ट Tapan Patel ने कहा कि गुरुवार को MCX Gold April futures में 2.25 फीसदी की तेजी हुई जिसके साथ वो लगभग 51,500 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। वहीं Business Today की रिपोर्ट के मुताबिक, विशेषज्ञों ने कहा है कि इस साल सोने की कीमतें 55,000 रुपये और अगले साल 62,000 रुपये तक पहुंचने की उम्मीद है।

The effect of the Russia Ukraine War on gold
The effect of the Russia Ukraine War on gold

Nirmal Bang में कमोडिटी रिसर्च के प्रमुख Kunal Shah ने कहा कि सोने की कीमतें इस साल 54,000 रुपये से 55,000 रुपये और अगले साल 60,000 रुपये से 62,000 रुपये तक होनी की उम्मीद है। इसलिए, अगले दो वर्षों में सोने में average कम से कम 10,000 रुपये की वृद्धि होगी।

Sensex

Sensex गिरा 4.72 प्रतिशत

गुरुवार को रूस द्वारा यूक्रेन में हमला बोलने के चलते वैश्विक बाजार से लेकर घरेलू कारोबार रफ्तार नहीं पकड़ सका। आज बीएसई सेंसेक्स में 2,702 अंक की गिरावट देखी गई। बता दें कि बीएसई सेंसेक्स पर आज कुल 3,478 शेयरों में कारोबार हुआ।

sensex,Year Ender 2021
Sensex

गुरुवार को Sensex 4.72 प्रतिशत गिरकर 54,529.91 पर जबकि निफ्टी 4.78 प्रतिशत गिरकर 16,247.95 पर आ गया। वहीं भारत VIX 30.31 प्रतिशत बढ़कर 31.98 के स्तर पर पहुंच गया।

यह भी पढ़ें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here