GST से मालामाल हुई मोदी सरकार, खजाने में आए 1.47 लाख करोड़ रुपये

जीएसटी राजस्व 1.4 लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा है। सितंबर 2022 तक जीएसटी राजस्व में पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 27 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

0
161
GST Collection
GST Collection

GST Collection: इस साल सितंबर के महीने में गुड्स एंड सर्विस टैक्स (GST) का कुल कलेक्शन करीब 1.47 लाख करोड़ रुपये रहा है। पिछले वित्त वर्ष के इसी महीने के मुकाबले GST कलेक्शन में 26 फीसदी का इजाफा हुआ है। यह जानकारी शनिवार को वित्त मंत्रालय की तरफ से दी गई है। वित्त मंत्रालय ने अपने एक बयान में कहा है कि पिछले 6 महीने से GST कलेक्शन का आंकड़ा 1.4 लाख करोड़ रुपये से ऊपर रहा है।

बता दें कि पिछले माह की सकल जीएसटी राजस्व 1,47,686 करोड़ रुपये है, जिसमें से केंद्रीय जीएसटी 25,271 करोड़ रुपये, राज्य जीएसटी 31,813 करोड़ रुपये, एकीकृत जीएसटी 80,464 करोड़ रुपये और वस्तुओं के आयात पर एकत्रित 41,215 करोड़ रुपये शामिल है और उपकर 10,137 करोड़ रुपये है।

GST Collection
GST Collection

GST Collection: लगातार 8 महीने से 1.4 लाख करोड़ रुपये रहा है कलेक्शन

गौरतलब है कि यह लगातार आठवां महीना है, जब जीएसटी राजस्व 1.4 लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा है। सितंबर 2022 तक जीएसटी राजस्व में पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 27 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। 20 सितंबर को 49,453 करोड़ रुपये के साथ सबसे अधिक 8.77 लाख चालान दायर किए गए। बताते चले कि पिछले कुछ महीनों से आर्थिक गतिविधियां तेज हुई हैं और ई-वे बिलों में सुधार हुआ है। वहीं सरकार ने नकली जीएसटी बिल लगाने पर भी सख्ती की है, जिसके कारण जीएसटी कलेक्शन बढ़ा है। लगातार 8 महीने तक 1 लाख करोड़ रुपये से ऊपर का कलेक्शन रहा है।

यह भी पढ़ें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here