Kabul Attack के पीछे कौन?, इस्लाम के नाम पर कत्लेआम क्यों?

0
271

अमेरिकी राष्ट्रपति Joe Biden ने कुछ दिन पहले ही Kabul पर आतंकी हमले की आशंका जताई थी और ISIS-K का नाम लिया था। इसके कुछ दिन बाद (26 अगस्त) ही काबुल एयरपोर्ट पर आतंकी हमला कर दिया गया। बड़े आतंकी हमले में 100 से अधिक लोगों की मौत हुई है। समय के अनुसार मौत का आंकड़ा और भी बढ़ सकता है।

बता दें कि Afghanistan की राजधानी काबुल के हामिद करजई इंटरनेशनल एयरपोर्ट के ठीक सामने गुरुवार शाम 5 बजे दो फिदायीन हमले हुए। इस धमाके में 90 अफगानी नागरिकों की मौत हो गई है। वहीं 200 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। 13 अमेरिकी सैनिकों की भी मौत हुई है और 15 घायल हैं। काबुल एयरपोर्ट से तमाम फ्लाइट ऑपरेशन्स बंद कर दिए गए हैं। न्यूज एजेंसी से मिली खबर के अनुसार हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन ISIS के खुरासान ग्रुप ने ली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here