Cricket News Updates: Australia ने New Zealand को 8 विकेट से हराकर पहली बार T20 World Cup का खिताब अपने नाम किया, पढ़ें खेल से जुड़ी दिनभर की सभी बड़ी खबरें

0
313
Australia

T20 World Cup 2021 का नया चैंपियन मिल गया है। Australia ने New Zealand को हराकर वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया। ऑस्ट्रेलिया ने पहली बार टी20 वर्ल्ड कप पर कब्ज़ा जमाया है। फाइनल मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 172 रन बनाए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने आराम से लक्ष्य को हासिल कर लिया और टी20 विश्व कप की विजेता टीम बन गयी। ICC टूर्नामेंट्स में ऑस्ट्रेलिया की यह 8वीं ट्रॉफी है।

T20 World Cup 2021 का फाइनल मुकाबला New Zealand और Australia के बीच आज खेला जा रहा है। फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। न्यूजीलैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करेगी। 44 मुकाबलों के बाद आज रात को टी20 विश्व कप का नया चैंपियन मिल जाएगा। पढ़ें विस्तार से……

T20 World Cup 2022 का आयोजन Australia में

world cup
world cup

T20 World Cup 2022 ऑस्ट्रेलिया में होना वाला है। उसके बाद 2024 का T20 World Cup की मेजबानी अमेरिका कर सकता है। एक रिपोर्ट के अनुसार 2028 से ओलिंपिक में क्रिकेट को शामिल किया जा सकता है। ICC क्रिकेट को विश्व भर में पॉपुलर करना चाहता है। ICC अपने टूर्नामेंट के अगले साइकल (2024-31) पर फैसला बहुत जल्द लेने वाला है। पढ़ें विस्तार से……

Hasan Ali ने फैंस से मांगी माफी, बोले- मैं आपकी उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा

Hasan Ali
Hasan Ali

T20 World Cup 2021 के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में Australia ने Pakistan को 5 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। मैच में Hasan Ali ने मैथ्यू वेड का कैच छोड़ा और उसके बाद लगातार तीन गेंदों पर वेड ने छक्का जड़ा और मैच ही बदल दिया। इसके बाद पाकिस्तान में हसन अली और उनकी पत्नी को जमकर ट्रोल किया जा रहा है। पढ़ें विस्तार से……

Kane Williamson ने फाइनल मैच से पहले दी बड़ी प्रतिक्रिया

kane williamson
kane williamson

New Zealand के कप्तान Kane Williamson ने T20 World Cup 2021 के फाइनल मैच से पहले बड़ा बयान दिया है। विलियमसन ने कहा कि वो सामने वाली टीम की तरफ ध्यान देने के बजाय अपने खेल पर ही फोकस रखेंगे। न्यूजीलैंड की टीम ने पहली बार टी20 विश्व कप के फाइनल में जगह बनाई हैं। न्यूजीलैंड ने पिछले 6 साल में लगातार अच्छे प्रदर्शन की बदौलत खुद को ICC टूर्नामेंट का बेस्ट टीम साबित किया है। New Zealand और Australia के बीच आज 14 नबंवर को फाइनल मुकाबला दुबई में खेला जाएगा। यह मुकाबला 7:30 बजे खेला जाएगा। पढ़ें विस्तार से……

VVS Laxman को मिली बड़ी जिम्मेदारी, बनाया गया NCA का हेड

vvs laxman
vvs laxman

Team India पूर्व दिग्गज बल्लेबाज VVS Laxman को NCA का हेड बनाया गया। इससे पहले नेशनल क्रिकेट एकेडमी के हेड राहुल द्रविड़ थे। जिन्हें हाल में ही भारतीय टीम का कोच बनाया गया। इसके बाद एनसीए के हेड का पद खाली हो गया था। लक्ष्मण ने पहले इस पद को संभालने से मना कर दिया था। लेकिन बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली के मनाने के बाद वो मान गए हैं। लक्ष्मण अपना पदभार इंडिया ए टीम के साउथ अफ्रीका दौरे के बाद संभाल सकते हैं। लक्ष्मण ने टीम इंडिया के लिए 134 टेस्ट और 86 वनडे मैच खेले हैं। पढ़ें विस्तार से……

John Cena ने इंस्टाग्राम पर MS Dhoni का फोटो किया शेयर

ms dhoni
ms dhoni

WWE के सुपरस्टार John Cena एक बार फिर सुर्खियों में हैं। जॉन सीना ने Indian Team के पूर्व कप्तान MS Dhoni का फोटो शेयर किया है। जॉन सीना ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर किया है उसमें धोनी सीढ़ियों से उतरते किसी से हाथ मिलाने जाते हुए दिखाई दे रहें हैं। यह पहला मौका नहीं है जब जॉन सीना ने किसी भारतीय सेलिब्रिटी का फोटो शेयर किया हो। इससे पहले वो कई बॉलीवुड स्‍टार्स और भारतीय कप्‍तान Virat Kohli का फोटो भी शेयर कर चुके हैं। पढ़ें विस्तार से……

New Zealand टीम में Devon Conway की जगह Daryl Mitchell शामिल

Daryl Mitchell
Daryl Mitchell

India के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए New Zealand की टीम ने चोटिल Devon Conway के जगह Daryl Mitchell को शामिल किया है। डेवोन कॉनवे चोट के वजह से टी20 वर्ल्ड कप फाइनल और भारत के खिलाफ होने वाले टेस्ट सीरीज से भी बाहर हो चुके हैं। इसी वजह से डैरिल मिचेल को टीम में शामिल किया गया है। पढ़ें विस्तार से……

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here