पड़ोसी देश पाकिस्तान  का एक बार फिर घिनौना चेहरा सामने आया है। पाकिस्तान में सिख समुदाय को जबरन मुसलमान बनाने के लिए दबाव डाला जा रहा है। पाक में खैबर पख्तूनख्वा के हंगू जिले में सिख समुदाय के कुछ लोगों को मुसलमान बनाने की कोशिश की जा रही है।

सिख समुदाय ने पिछले शुक्रवार को ही इस संबंध में हंगू के डिप्टी कमिश्नर शाहिद महमूद से शिकायत कर उनके सामने मामले को उठाया है। लोगों का आरोप है कि तहसील के असिस्टेंट कमिश्नर याकूब खान ने कथित तौर पर जबरन धर्म परिवर्तन करने के लिए मजबूर किया।

अल्पसंख्यकों के जिला समन्वयक फरीद चंद सिंह ने ही यह शिकायत दर्ज करायी है। उनका कहना है कि सिख समुदाय यहां 1901 से रह रहा है और उन्होंने कभी किसी तरह का अपराध नहीं किया है। वे बताते हैं कि मुस्लिम समुदाय के बीच वे अपनी धार्मिक मान्यताओं के साथ शांतिपूर्ण तरीके से रहते आए हैं।

पाकिस्तानी अखबार के अनुसार, सिख समुदाय ने हंगू के उपायुक्त शाहिद महमूद के पास एक शिकायत दर्ज कराई है। अपनी शिकायत में सिख समुदाय ने आरोप लगाया है कि सहायक कमिश्नर ताल याकूब खान उन पर इस्लाम धर्म स्वीकार करने के लिए दबाव डाल रहे हैं।

अल्पसंख्यकों के जिला समन्वयक फरीद चंद सिंह ने ही यह शिकायत दर्ज करायी है। उनका कहना है कि सिख समुदाय यहां 1901 से रह रहा है और उन्होंने कभी किसी तरह का अपराध नहीं किया है। वे बताते हैं कि मुस्लिम समुदाय के बीच वे अपनी धार्मिक मान्यताओं के साथ शांतिपूर्ण तरीके से रहते आए हैं।

उन्होंने कहा, कभी किसी निवासी ने उन्हें नुकसान पहुंचाने की कोशिश नहीं की। इससे पहले किसी ने कभी धर्म परिवर्तन के लिए भी दबाव नहीं डाला। उन्होंने कहा है कि उनका मुस्लिम समुदाय के साथ दोस्ताना रिश्ता है।

वहीं इस मामले पर भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने भी संज्ञान लेते हुए कहा है कि वे इस मामले को उच्च स्तर पर उठाएंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here