अमेजन के सीईओ रहे अरबपति जेफ बेजोस के साथ अगले हफ्ते 18 साल के ओलिवर डेमन अंतरिक्ष की सैर करेगा। अभी हाल में जेफ बेजोस ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। अंतरिक्ष में जाने वाला वह अब तक सबसे कम उम्र का व्यक्ति है। बेजोस की कंपनी ‘ब्ल्यू ओरिजिन’ के स्पेसक्राफ्ट न्यू शेपर्ड मंगलवार को अंतरिक्ष के लिए उड़ान भरेगी।

93f75c5b 0814 44a6 b5f4 22bb5d672f88

इस अंतरिक्ष यान में एक सीट की जगह खाली थी, जिसे नीलाम किया गया था। नीलामी में 159 देशों के 7,600 लोगों ने बोली लगाई थी। सबसे ज्यादा बोली 2.8 करोड़ डालर (यानी भारत के पैसों मे 200 करोड़ रुपये से अधिक) की बोली लगाने वाले व्यक्ति के हिस्से में यह सीट आई। मगर उसने इस यात्रा में जाने से मना कर दिया और अब वह न्यू शेपर्ड की किसी अगली उड़ान से अंतरिक्ष में हिस्सी लेगा। इसके बाद बेजोस ने डेमन और विमानन क्षेत्र से जुड़ी 82 साल की वेली फंक को अंतरिक्ष में ले जाने की घोषणा की है। डेमन पैसे देकर अंतरिक्ष में जाने वाला पहला ग्राहक होगा। वहीं, फंक अंतरिक्ष में जाने वाली सबसे उम्र वाली महिला है।

हम आपको बता दें कि अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस 20 जुलाई को अपनी राकेट कंपनी ब्लू ओरिजिन के न्यू शेपर्ड की पहली अंतरिक्ष उड़ान में शामिल होंगे। 20 जुलाई को ही अपोलो 11 के चंद्रमा पर उतरने की वर्षगांठ है। अंतरिक्ष की उड़ान टेक्सास से की जाएगी। बेजोस ने ब्लू ओरिजिन पर ध्यान केंद्रित करने के लिए पांच जुलाई को अमेजन के सीईओ पद को छोड़ दिया था।

a462321b 2e3a 4491 8874 4939703a78a7

इस उड़ान के लिए हुई नीलामी में जीतने वाला व्यक्ति ही भाग ले सकता है। इस नीलामी में 143 देशों के छह हजार लोगों ने भाग लिया है। विजेता बोली अभी भी 28 लाख डालर (करीब 20 करोड़ रुपये) है। नीलामी से मिलने वाली रकम ब्लू ओरिजिन फाउंडेशन के क्लब फार द फ्यूचर को दान में दी जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here