पाकिस्तान में पिछले 5 सालों में 298 भारतीयों को पाकिस्तानी नागरिकता प्रदान की गई है। यह आकड़ा पाकिस्तान के गृह मंत्रालय की ओर से जारी किए गए विज्ञप्ति में दिया गया है। दरअसल, पाकिस्तान की सत्ताधारी पार्टी  ‘पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज’ के सांसद  शेख रोहेल असगर ने संसद में सवाल उठाया था कि पिछले पांच सालों में कितने अप्रवासी भारतीयों को पाकिस्तानी नागरिकता दी गई है। मंत्रालय ने इस सवाल के उत्तर में ही विज्ञप्ति जारी की है जिसमें बताया गया है कि 2012 से लेकर 14 अप्रैल 2017 तक कुल 298 भारतीयों को पाकिस्तान की नागरिकता मिली है। 

एक स्थानीय अखबार के मुताबिक मंत्रालय ने अपने बयान में कहा है कि 2012 में 48 भारतीयों को पाकिस्तान की नागरिकता दी गई, 2013 में 75 और 2014 में 76 लोगों  को पाकिस्तान की नागरिकता मिली। वहीं 2015 में केवल 15 और 2016 में मात्र 69 भारतीय लोगों को पाकिस्तान की नागरिकता मिली। बता दें कि पाकिस्तान ऐसा देश हैं जहां नागरिकता पाना बड़ा मुश्किल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here