‘दूध मांगोगे…’, फिल्मी स्टाइल में विज्ञापन कर रही ऑनलाइन कंपनियां, सोशल मीडिया यूजर्स बोले- वाह!

0
250
Blinkit-Zomato: 'दूध मांगोगे...', फिल्मी स्टाइल में विज्ञापन कर रही ऑनलाइन कंपनियां, सोशल मीडिया यूजर्स बोले- वाह!
Blinkit-Zomato: 'दूध मांगोगे...', फिल्मी स्टाइल में विज्ञापन कर रही ऑनलाइन कंपनियां, सोशल मीडिया यूजर्स बोले- वाह!

Blinkit-Zomato: मार्केटिंग की दुनिया इतनी बड़ी है कि यहां कंपनियां अपने हिसाब से उपभोक्ताओं के लुभाने के लिए तरह-तरह के प्रयोग करती है। कभी अपने प्रोडक्ट के जरिए तो कभी विज्ञापनों के जरिए। चूंकि, अब सोशल मीडिया का जमाना है तो कंपनियां कैची और रोचक विज्ञापनों को सोशल मीडिया पर भी पोस्ट करती है। ताकि यह लोगों तक पहुंच सके।

Blinkit-Zomato: 'दूध मांगोगे...', फिल्मी स्टाइल में विज्ञापन कर रही ऑनलाइन कंपनियां, सोशल मीडिया यूजर्स बोले- वाह!
Blinkit-Zomato:

हाल ही में दो ऑनलाइन डिलीवरी करने वाली कंपनियों के विज्ञापनों ने सोशल मीडिया पर धूम मचा रखी है। ये कंपनियां ब्लिंकिट और जोमैटो हैं जिनके विज्ञापन के होर्डिंग ने लोगों को हंसने पर मजबूर कर दिया है। अब सवाल ये हैं कि आखिर विज्ञापन में ऐसा क्या है जिसने सोशल मीडिया पर सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है, तो आइए आपको बताते हैं कि क्या है पूरा मामला…

Blinkit-Zomato: कंपनी ने एड में क्या लिखा?

दरअसल, ऑनलाइन ग्रॉसरी डिलीवरी करने वाली कंपनी ब्लिंकिट और ऑनलाइन फूड डिलीवरी ऐप जोमैटो ने विज्ञापन दिया। इस विज्ञापन ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।

इस विज्ञापन को खुद जोमैटो के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से पोस्ट किया था। जोमैटो और ब्लिंकिट के विज्ञापनों की होर्डिंग एक साथ लगी हुई है, जिसमें ब्लिंकिट ने लिखा है, ‘दूध मांगेगे, दूध देंगे’… वहीं जोमैटे ने लिखा, ‘खीर मांगेगे, खीर देंगे’।

इस मजेदार एड को देखकर लोग हंसते-हंसते लोट-पोट हो गए। इस होर्डिंग की तस्वीरों ने इंटरनेट पर आग लगा दी है, हर तरफ इसकी ही चर्चा है।

Blinkit-Zomato: एड के लिए सोशल मीडिया पर लगी होड़

सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर ब्लिंकिट और जोमैटो का विज्ञापन खूब वायरल हो रहा है। ब्लिंकिट और जोमैटो के विज्ञापन को देखकर अब मार्केट में कई और कंपनियां भी कूद पड़ी हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर अन्य कंपनी भी इस होर्डिंग के साथ नए-नए विज्ञापन दे रही हैं।

Blinkit-Zomato: 'दूध मांगोगे...', फिल्मी स्टाइल में विज्ञापन कर रही ऑनलाइन कंपनियां, सोशल मीडिया यूजर्स बोले- वाह!
Blinkit-Zomato:

नेटफ्लिक्स ने 3 जनवरी को ट्वीट करते हुए अपना एड दिया था, जिसमें ब्लिंकिट और जोमैटो के साथ नेटफ्लिक्स ने लिखा ‘फ्राइडे मांगोगे, वेडनेसडे देंगे’। वहीं, एलआईसी कंपनी ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘खीर मांगेगे, आपको नया घर का पता हम देंगे’, इसी तरह तमाम कंपनियों ने इन दोनों कंपनियों के विज्ञापनों के साथ अपना साझा विज्ञापन दिया है।

यह भी पढ़ें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here