MLA Viral Video: UP के BJP विधायक की इंग्लिश स्पीच वायरल, कहा-” Your Electric Problem Is My Problem Also”

MLA Viral Video: यूपी के संतकबीर नगर के बीजेपी विधायक का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखकर सभी विधायक की तारीफ कर रहे हैं।

0
146
MLA Viral Video
MLA Viral Video

MLA Viral Video: यूपी के एक विधायक गणेश चंद्र चौहान का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। गणेश चंद्र चौहान, उत्तर प्रदेश के संतकबीर नगर जिले के धमघटा से बीजेपी के विधायक हैं। इस वीडियो में पहलो वो लोगों से बिजली की समस्या के बारे में बात कर रहे हैं और फिर अचानक अंग्रेजी में बोलने लगते हैं। नीचे देखें पूरा वीडियो…

MLA Viral Video: फेसबुक पर हुए थे लाइव

विधायक गणेश चंद्र चौहान अपने फेसबुक पेज से लाइव हुए थे। पहले वो वीडियो में लोगों से बोल रहे हैं, ” आपकी समस्याओं को लेकर मैं प्रदेश और क्षेत्र में बना हुआ हूं।” उन्होंने कहा कि बिजली की समस्या को लेकर मैनें ऊर्जा मंत्री A.K Sharma से बात की है और उन्होंने मुझे आश्वासन दिया है कि वो जल्दी समस्या का निपटारा करेंगे, मेरे मित्रों अपना साथ बनाए रखें।

Screenshot 2022 04 27 115758

MLA Viral Video: अचानक इंग्लिश में बोलने लगे विधायक

फेसबुक पर लाइव रहते हुए विधायक अचानक से इंग्लिश बोलने लगे। उन्होंने कहा, “Your Electric Problem Is My Problem Also, I Fully Devoted To All Of You, But It’s My Learning Time My Friend, Please Give Me Sometime, I Promise That Just Solve Electric Problem. May God, Please Give Me Some Time.”
इनका इंग्लिश बोलने वाला ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है, साथ ही लोग इसकी खूब तारीफ भी कर रहे हैं।

Screenshot 2022 04 27 115806

MLA Viral Video: सफाई कर्मचारी से तय किया विधायक बनने तक का सफर

बीजेपी विधायक गणेश चंद्र चौहान के पिता एक राज मिस्त्री थे। गणेश चंद्र चौहान ने अपना राजनीतिक सफर 1996 में शुरू किया। ये सबसे पहले राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ के सदस्य बने। इसके बाद इन्हें 2009 में सफाई कर्मचारी की नौकरी मिली। 2010 में इन्होंने जिला पंचयात का चुनाव लड़ा और तीसरे नंबर पर रहे।

अपने और अपनी पत्नी के चुनाव हारने की वजह से उनकी आर्थिक स्थिति खराब हो गई थी। उस समय लोगों से कर्ज लेकर उनका घर चलता रहा लेकिन वर्ष 2017 में उन्हें धनघटा विधानसभा सीट से प्रत्याशी बनाया गया। वे अपने निकटतम प्रत्याशी को 10 हजार वोटों से करारी शिकस्‍त देकर विधायक चुने गए।

संबंधित खबरें:

UP News: दाखिल खारिज के लिए मांग रहा था चार हजार रुपये की घूस, Anti Corruption Team ने रंगे हाथों दबोचा

APN News Live Updates: 2022 में प्रधानमंत्री की पहली विदेश यात्रा , 2 मई को जर्मनी, डेनमार्क और फ्रांस का करेंगे दौरा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here