Weather Update: बारिश के साथ सुबह की शुरुआत, Delhi-NCR में अगले 5 दिनों तक बूंदाबांदी के आसार, जानें आज पूरे दिन कैसा रहेगा मौसम?

अगले 48 घंटे तक बारिश का अनुमान है। निचले इलाकों में पानी भरा है, जिसमें हिंदमाता, सायन, कुर्ला और अंधेरी शामिल है। मौसम विभाग की तरफ से मुंबई और उसके आसपास के इलाकों के लिए अगले 2 दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।

0
145
Weather Update: बारिश के साथ सुबह की शुरुआत, Delhi-NCR में अगले 5 दिनों तक बूंदाबांदी के आसार, जानें आज पूरे दिन कैसा रहेगा मौसम?
Weather Update: बारिश के साथ सुबह की शुरुआत, Delhi-NCR में अगले 5 दिनों तक बूंदाबांदी के आसार, जानें आज पूरे दिन कैसा रहेगा मौसम?

Weather Update: अक्टूबर में मॉनसून के बाद भी कई राज्यों में बारिश जारी है। वहीं, पहाड़ी राज्यों में सीजन की पहली बर्फबारी भी हो चुकी है। मौसम विभाग ने अलग-अलग राज्यों के लिए अलर्ट भी जारी किया है। उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड समेत देश के कई राज्यों में आज भारी बारिश होने की आशंका बताई जा रही है।

बता दें कि कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के बाद तापमान में गिरावट आने के साथ ही ठंड का अहसास होने लगा है। मैदानी इलाकों की बात करें तो मुंबई, दिल्ली, यूपी, बिहार जैसे कई राज्य पानी-पानी हो रहे हैं। मौसम विभाग द्वारा अलग-अलग राज्यों में येलो से रेड अलर्ट तक जारी कर दिया गया है।

Weather Update: बारिश के साथ सुबह की शुरुआत, Delhi-NCR में अगले 5 दिनों तक बूंदाबांदी के आसार, जानें आज पूरे दिन कैसा रहेगा मौसम?
अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में भी मध्यम तेज बारिश होने का अनुमान लगाया गया है

8 अक्टूबर के लिए मुंबई में भी येलो अलर्ट जारी किया है। आज शहर भर में गरज और तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में भी मध्यम तेज बारिश होने का अनुमान लगाया गया है।

Weather Update: उत्तराखंड-हिमाचल में भी होगी तेज बारिश

वहीं, पूर्वी राजस्थान में लगातार 8 से 11 अक्टूबर तक बारिश होने का अनुमान लगाया जा रहा है। 10 और 11 अक्टूबर को नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भारी गिरावट बारिश के साथ बादलों का गरजना जारी रहेगा। 8 अक्टूबर से 9 अक्टूबर तक उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग ने लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है। लोगों को नदियों और पहाड़ी राज्यों में जाने से बचने की सलाह दी गई है। तमिलनाडु, रायलसीमा, कराईकल में भी भारी बारिश होने का अनुमान लगाया गया है।

rain 17 july 22 4 1
Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में मौसम ने ली करवट

Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में मौसम ने ली करवट

दिल्ली-एनसीआर की बात करें तो यहां भी मौसम ने एक बार फिर से करवट ले ली है। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की वजह से दिल्ली-एनसीआर के अलग-अलग हिस्सों में शुक्रवार को बारिश हुई। आज भी मौसम को देखते हुए बारिश का अनुमान लगाया जा रहा है।

APN News Live Updates
Weather Update: मुंबई में येलो अलर्ट जारी

Weather Update: मुंबई में येलो अलर्ट जारी

मुंबई में शुक्रवार रात से मूसलाधार बारिश हो रही है। नतीजन ये कि लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण मुंबई के कई निचले इलाके पूरी तरीके से जल भराव हो गए हैं। सड़कें नदी में तब्दील होती हुई दिखाई दे रही हैं। अक्टूबर में मुंबई 30-35 डिग्री तक तपती थी। लेकिन, इस बार बारिश में भीग रही है और 45 से 55 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा भी चलने की आशंका जताई जा रही है। इसी को देखते हुए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है।

वहीं, अगले 48 घंटे तक बारिश का अनुमान है। निचले इलाकों में पानी भरा है, जिसमें हिंदमाता, सायन, कुर्ला और अंधेरी शामिल है। मौसम विभाग की तरफ से मुंबई और उसके आसपास के इलाकों के लिए अगले 2 दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। बता दें कि इस साल महाराष्ट्र में मानसून कुछ ज्यादा ही मेहरबान रहा है, जून से सितंबर तक करीब 1220 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है जो सामान्य से 23 प्रतिशत अधिक ही है।

Weather Update: अक्टूबर में क्यों हो रही बारिश?

अक्टूबर में बारिश के पीछे दो बड़े कारण बताये जा रहे हैं। एक तो बंगाल की खाड़ी में कम दबाव पैदा हुआ है। दूसरा, मानसून की वापसी में देर से हुई है।

संबंधित खबरें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here