यूपी के सरकारी स्कूल में ‘मेरे अल्लाह-मेरे अल्लाह…’ वाली प्रार्थना से मचा बवाल, प्रिंसिपल निलंबित

मामले का संज्ञान लेते हुए बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि प्रिंसिपल नाहिद सिद्दीकी के कहने पर ही शिक्षामित्र वजरुद्दीन काफी समय से मदरसे की प्रार्थना स्कूल में करा रहे थे।

0
120
UP News: यूपी के सरकारी स्कूल में 'मेरे अल्लाह-मेरे अल्लाह…' वाली प्रार्थना से मचा बवाल, प्रिंसिपल निलंबित
UP News: यूपी के सरकारी स्कूल में 'मेरे अल्लाह-मेरे अल्लाह…' वाली प्रार्थना से मचा बवाल, प्रिंसिपल निलंबित

UP News: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के फरीदपुर स्थित एक सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल को निलंबित करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि स्कूल में ‘मेरे अल्लाह बुराई से बचाना प्रार्थना कराए जाने के कारण विश्व हिंदू परिषद केनगर अध्यक्ष ने स्कूल के प्रिंसिपल और शिक्षकों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।

हालांकि, इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। शिकायत मिलने के बाद अधिकारियों ने प्रिंसिपल को सस्पेंड कर दिया है। विश्व हिंदू परिषद ने आरोप लगाया है कि हिंदू बहुलता वाले इलाके में मदरसे की प्रार्थना से धार्मिक भावनाएं आहत की जा रही है।

UP News: यूपी के सरकारी स्कूल में 'मेरे अल्लाह-मेरे अल्लाह…' वाली प्रार्थना से मचा बवाल, प्रिंसिपल निलंबित
UP News:

UP News: प्रिंसिपल अपनी मर्जी से करवा रहे थे प्रार्थना

मामले का संज्ञान लेते हुए बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि प्रिंसिपल नाहिद सिद्दीकी के कहने पर ही शिक्षामित्र वजरुद्दीन काफी समय से मदरसे की प्रार्थना स्कूल में करा रहे थे। चूकिं ये प्रार्थना एक धर्म विशेष से ताल्लुक रखती है इसलिए कई बार बच्चे इसका विरोध करते थे लेकिन उन्हें धमकी देकर चुप करा दिया जाता है। अधिकारी का कहना है कि इस मामले में प्रिंसिपल को जवाब तलब किया गया है जबकि शिक्षा मित्र के खिलाफ जांच के आदेश दिए गए हैं।

UP News: यूपी के सरकारी स्कूल में 'मेरे अल्लाह-मेरे अल्लाह…' वाली प्रार्थना से मचा बवाल, प्रिंसिपल निलंबित
UP News: यूपी के सरकारी स्कूल में ‘मेरे अल्लाह-मेरे अल्लाह…’ वाली प्रार्थना से मचा बवाल, प्रिंसिपल निलंबित

बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों का कहना है कि यह वीडियो फरीदपुर स्थित कमला नेहरू पूर्व माध्यमिक स्कूल की है। वीडियो में देखा जा सकता है कि स्कूल के सभी बच्चे ग्राउंड में मौजूद हैं। वीडियो कही दूर से बनाया गया है जिसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया।

विश्व हिंदू परिषद के नगर अध्यक्ष सोमपाल राठौर की शिकायत के बाद प्रधानाचार्य और बाकी अधिकारियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली गई है। वहीं इस मामले में पुलिस के पास भी शिकायत दर्ज कराई गई है। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर लिया है और जांच में जुटी हुई है।

यह भी पढ़ें:

A से Apple, B से Ball पढ़ाने का तरीका हुआ पुराना, यूपी में कुछ इस अंदाज में सिखाई जा रही ABCD

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here