UP Election 2022: उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं और राज्य में चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हैं। सभी दल एक-दूसरे पर आक्रामक हैं और वार-पलटवार का यह दौर विधानसभा चुनाव तक चलता रहेगा। उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी प्रमुख Akhilesh Yadav ने एक बार फिर योगी आदित्यनाथ की नेतृत्व वाली सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा, ”सरकार ने अगर अपना वादा पूरा किया होता तो लॉकडाउन में जनता और नौजवानों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ता”। वहीं राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर वार करते हुए समाजवादी पार्टी प्रमुख ने कहा, ”ये तो कह रहे थे कि लैपटॉप, मोबाइल देंगे, लेकिन क्यों देंगे? हमारे बाबा मुख्यमंत्री तो लैपटॉप चलाना ही नहीं जानते, अगर जानते तो उसकी अहमियत को समझते।”
अखिलेश जी आप चश्मा कहां से लाते हो: Amit Shah
केंद्रीय गृह मंत्री Amit Shah गुरूवार को उत्तर प्रदेश के सहारनपुर पहुंचे थे। इस मौके पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए अमित शाह ने कहा था कि अखिलेश जी आप चश्मा कहां से लाते हो, जिसे लगाकर आपको यूपी में अपराध बढ़ाता दिख है? आप घर जाकर आंकड़े खंगाल लीजिए। पता चल जाएगा कि आज यूपी में अपराध खत्म हुआ है, दंगे नहीं होते और कानून का राज है।