Tejaswi Yadav: बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और उनकी पत्नी राजश्री यादव के घर में खुशीयों ने दस्तक दी है। आरजेडी नेता और बिहार के उपमुख्यमंत्री अब पिता बन गए हैं। तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर अपने बच्चे के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए इस बात की जानकारी दी। बता दें कि उनके घर एक बेटी ने जन्म लिया है।

Tejaswi Yadav: इस बात की जानकारी उन्होंने अपने ट्वीटर आकउंट पर शेयर की और लिखा कि ईश्वर ने आनंदित होकर पुत्री रत्न के रूप में उपहार भेजा है। तेजस्वी यादव की बहन और लालू यादव और रावड़ी देवी की बेटी रहिणी आचार्य ने भी खुशी जाहिर की। उन्होंने भी एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा कि आज किलकारी गूंजी है मेरे घर-आंगन में खुशियों का ऐसा तोहफा दिया है ईश्वर ने। बनकर नन्हीं सी परी,मेरे घर मेहमान आई है। खुशियों की संग सौगात लाई है। दादा-दादी बनने की खुशी में मम्मी-पापा के चेहरे पे जो मुस्कान लाई है।
Tejaswi Yadav: दिल्ली के सीएम ने भी दी बधाई
पुत्री के रूप में यादव परिवार के घर में खुशीयों ने दस्तक दी है। इसे लेकर सभी लोग उन्हें बधाइयां दे रहे हैं। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी ट्वीट कर बधाई देते हुए लिखा कि पवित्र नवरात्र के दिनों में माता रानी के इस आशीर्वाद के लिए आपको एवं आपके पूरे परिवार को बहुत-बहुत बधाई तेजस्वी जी। बिटिया रानी को ख़ूब सारा दुलार एवं आशीर्वाद, ईश्वर आपके परिवार को सदा ख़ुश रखें।
तेजस्वी यादव ने 9 दिसंबर 2021 को अपने लंबे समय से रही दोस्त राजश्री यादव से शादी की थी। राजश्री हरियाणा के रेवाड़ी की रहने वाली हैं और वह बचपन से दिल्ली में रह रही हैं। अपनी पत्नी के बारे में बोलते हुए तेजस्वी ने एक बार कहा था कि मैंने अपने पिता से कहा था ‘मैं इस लड़की को डेट कर रहा हूं और उससे शादी करना पसंद करूंगा। बता दें कि तेजस्वी यादव की पत्नी ईसाई धर्म से संबंध रखती हैं। राजश्री और तेजस्वी यादव एक-दूसरे को बचपन से जानते हैं क्योंकि वे दोनों दिल्ली के एक ही स्कूल में साथ पढ़ते थे।
संबंधित खबरें…
‘जिस दिन सुशांत सिंह राजपूत की हुई मौत….’, जानें इंटरव्यू के दौरान क्यों रो पड़ीं स्मृति ईरानी
Ram Charan Birthday: करोड़ों संपत्ति के मालिक हैं राम चरण, फिल्मों के अलावा करते हैं ये काम