वाराणसी के दो दिवसीय दौरे पर PM Modi, 35 करोड़ की लागत से बने स्वर्वेद महामंदिर का किया लोकार्पण

0
49

PM Modi Varanasi Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दो दिवसीय वाराणसी दौरे का आज सोमवार (18 दिसंबर) को दूसरा दिन है। यहां पीएम ने स्वर्वेद महामंदिर का लोकार्पण किया। आज पीएम मोदी काशी को करोड़ों रुपए की सौगात भी देंगे। वह वाराणसी और नई दिल्ली के बीच दूसरी वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। यही नहीं, वे लॉजिस्टिक्स क्षेत्र को बढ़ावा देते हुए ईस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (डीएफसी) के न्यू दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन से न्यू भाऊपुर जंक्शन खंड का भी शुभारंभ करेंगे।

काशी में PM मोदी ने स्वर्वेद महामंदिर का किया लोकार्पण

वाराणसी में पीएम मोदी ने स्वर्वेद महामंदिर का लोकार्पण किया है। इस दौरान यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे। इस वीडियो में इस महामंदिर की भव्यता को देखा जा सकता है। बताया जा रहा है कि करीब 35 करोड़ की लागत से यह मंदिर बना है और इसमें करीब 24 हजार लोगों के बैठने की क्षमता है।

यह भी पढ़ें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here