वाराणसी में PM Modi का दो दिवसीय दौरा, काशी और पूर्वांचल को देंगे 19 हजार करोड़ से ज्यादा की सौगात

0
61

PM Modi in Varanasi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार (17 दिसंबर) को दो दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे हैं। यहां राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया। पीएम यहां काशी और आसपास के क्षेत्रों के विकास के लिए 19,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की 37 परियोजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे।

पीएम मोदी अपने दौरे के दूसरे दिन सोमवार को सेवापुरी विकासखंड के बरकी ग्राम सभा में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में शामिल होंगे। पीएम मोदी वहां से काशी और पूर्वांचल को 19,155 करोड़ की 37 परियोजनाओं का उपहार भी देंगे। इनमें सड़क एवं सेतु, स्वास्थ्य एवं शिक्षा, पुलिस कल्याण, स्मार्ट सिटी एवं नगर विकास परियोजनाएं, रेलवे, हवाई अड्डे सहित विभिन्न परियोजनाओं का वह लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।

आयुष्मान योजना के लाभार्थियों से की बातचीत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी के कटिंग मेमोरियल इंटर कॉलेज में ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ प्रदर्शनी का दौरा किया और प्रधानमंत्री पीएम आवास, पीएम स्वनिधि, पीएम उज्ज्वला जैसी विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों से बातचीत की।

‘काशी तमिल संगमम’ के दूसरे एडिशन का करेंगे शुभारंभ

काशी तमिल संगमम के दूसरे संस्करण में साहित्य, प्राचीन ग्रंथ, दर्शन, अध्यात्म, संगीत, नृत्य, नाटक, योग और आयुर्वेद पर व्याख्यान भी होंगे। इस दौरान राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान, प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. एल मुरुगन भी मौजूद रहेंगे।

यह भी पढ़ें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here