UP News: सावन में बिरयानी की दुकान बंद करवाने पर बरेली में मचा बवाल, BJP नेता पर चाकू से हमला

आरोप है कि चिकन बिरयानी की दुकान के मालिकों ने अपने करीब एक दर्जन से अधिक साथियों के साथ मिलकर बीजेपी नेता अंकित भाटिया पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया।

0
205
up news
UP News: सावन में बिरयानी की दुकान बंद करवाने पर बरेली में मचा बवाल, BJP नेता पर चाकू से हमला

UP News: देशभर में सावन का पावन महीना शुरू हो गया है। सावन के पहले दिन ही यूपी के बरेली से बवाल की खबर सामने आई हैं। दरअसल एक बिरयानी की दुकान को लेकर विवाद खूनी झड़प में तब्दील हो गया। बता दें कि बीजेपी नेता ने बिरयानी की दुकान को लेकर शिकायत की थी। नगर- निगम को सूचना मिलते ही उसने अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की थी। आरोप है कि दुकान तोड़ने से नाराज दुकानदार और कुछ लोगों ने बीजेपी नेता अंकित भाटिया पर चाकू से हमला कर दिया। अचानक हुए इस हमले से वो घायल हो गए। घटना बरेली के प्रेम नगर थाना क्षेत्र के पास स्थित राम जानकी मंदिर के पास की है।

UP News: सावन में बिरयानी की दुकान बंद करवाने पर बरेली में मचा बवाल, BJP नेता पर चाकू से हमला
UP News

हमले की घटना की सूचना मिलते ही हिंदू संगठन के तमाम लोग वहां पहुंचे और घटना का विरोध करने लगे। इस दौरान मामले की सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल वहां पहुंचा। एक समुदाय विशेष के व्यक्ति का दूसरे समुदाय के व्यक्ति पर हमला करने के कारण विवाद काफी गहरा हो गया। इसके कारण दोनों समुदाय के लोग आमने- सामने आ गए।

UP News: क्या था पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक, गुरुवार को बरेली नगर निगम की टीम दिन के 4 बजे के करीब राजेंद्र नगर राम जानकी मंदिर के पास अल नवाज बिरयानी की दुकान पर अतिक्रमण हटाने पहुंची थी। इस दौरान निर्माण तोड़ने को लेकर टीम और दुकानदार के बीच बहस हो गई, जिसके बाद नगर निगम की टीम अपना काम कर वापस लौट गई। दुकानदार को शक था कि उनकी दुकान की शिकायत बीजेपी नेता अंकित भाटिया ने की है।

UP News: सावन में बिरयानी की दुकान बंद करवाने पर बरेली में मचा बवाल, BJP नेता पर चाकू से हमला
UP News

आरोप है कि चिकन बिरयानी की दुकान के मालिकों ने अपने करीब एक दर्जन से अधिक साथियों के साथ मिलकर बीजेपी नेता अंकित भाटिया पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया। हमले में चाकू लगने से अंकित भाटिया घायल हो गए, वहीं दूसरे पक्ष के तीन लोग भी घायल हुए हैं। घायलों को निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।

दो समुदायों के बीच हुए झगड़े की सूचना मिलते ही तमाम हिंदू संगठन के लोगों ने मौके पर पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिया। इतना ही नहीं हंगामा कर रहे लोगों ने एक मोटरसाइकिल को भी तोड़कर रोड पर फेंक दिया और रोड जाम करने की कोशिश भी की। इसके बाद कार्रवाई को लेकर काफी देर तक सड़क पर हंगामा होता रहा।

वहीं हंगामे की सूचना मिलते ही एसएसपी, डीएम सहित कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को शांत कराया। विवाद को देखते हुए आरएएफ की टीम को भी मौके पर तैनात कर दिया गया है।

UP News: सावन में बिरयानी की दुकान बंद करवाने पर बरेली में मचा बवाल, BJP नेता पर चाकू से हमला
UP News

इस घटना में घायल हुए बीजेपी के किसान मोर्चा के नेता अंकित भाटिया का कहना है कि सावन में चिकन बिरयानी की दुकान खुली थी और आज नगर निगम की टीम ने उस पर कार्रवाई की थी। इसी से नाराज होकर चिकन बिरयानी दुकान के मालिक और उसके साथियों ने उनके ऊपर चाकू से हमला कर दिया जिसमें वह घायल हो गए।

बरेली के एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध ने मामले की जानकारी देते हुए कहा है कि नगर निगम की टीम के द्वारा बिरयानी की दुकान से अतिक्रमण हटाया गया था। इसी को लेकर लोगों में विवाद हो गया। पुलिस मौके पर है और झगड़े की सही जानकारी अभी जुटाई जा रही है। पुलिस बल तैनात होने के चलते अब शांति व्यवस्था कायम है। प्रेम नगर थाने की पुलिस ने अंकित भाटिया की तहरीर पर चिकन बिरयानी की दुकान के पक्ष के 5 नाम दर्ज कर अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

संबंधित खबरें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here